29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर फूट रहा बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा, बरियारपुर में किया एनएच जाम

बरियारपुर प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड की 11 पंचायत बाढ़ की चपेट में है और पिछले चार दिनों से हजारों लोग बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं.

प्रतिनिधि, बरियारपुर. बरियारपुर प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड की 11 पंचायत बाढ़ की चपेट में है और पिछले चार दिनों से हजारों लोग बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. प्रशासनिक स्तर पर अबतक जो राहत मुहैया करायी जा रही है. वह ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है. इस कारण अब लोगों का गुस्सा अपने जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों पर फूट रहा है. रविवार को विजयनगर गांव के पास बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम कर अपने सांसद का पुतला फूंका, जबकि गांधीपुर में सड़क जाम के दौरान डीएम व एसपी दोनों फंसे रहे. बाद में पीड़ितों को पॉलीथिन व सूखा राशन देने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. जमालपुर प्रखंड के विजयनगर तीन बटिया चौक पर रविवार की सुबह 9 बजे बाढ़ पीड़ितों ने राहत की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया. बाढ़ पीडितों ने बताया कि सरकारी स्तर पर पीड़ितों के लिए अब तक न तो भोजन की व्यवस्था की गयी है न ही पॉलीथिन का पर्याप्त वितरण किया जा रहा है. बच्चे-बुढ़े भूखे प्यासे बाढ़ ग्रसित होकर परिजनों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. करीब पांच घंटे तक सड़क जाम किया गया, इस कारण सैकड़ों की संख्या में वाहन जहां-तहां फंसे रहे. इसी दौरान मुंगेर से बरियारपुर जाने के क्रम में डीएम अवनीश कुमार सिंह व एसपी सैयद इमरान मसूद सड़क जाम में फंस गये. बाद में डीएम के आश्वासन के बाद बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम हटाया. इधर, बरियारपुर प्रखंड एनएच मार्ग में गांधीपुर गांव के समीप भी भोजन व पॉलीथिन की समस्या को लेकर आधा घंटा तक सड़क जाम किया गया. यहां भी डीएम के आश्वासन देने के बाद सड़क जाम को बाढ़ पीड़ितों ने हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें