13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी मामले में नाबालिगों की गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया हमला

डीएवी स्कूल में हुई चोरी मामले को लेकर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस

मुंगेर. पूरबसराय बसंती तालाब मुसहरी में शनिवार को चोरी मामले को लेकर पूरबसराय थाना पुलिस छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान नाबालिगों को हिरासत में लिये जाने से आक्रोशित मुसहरी के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. वहीं दूसरी ओर नाबालिगों को पुलिस हिरासत से मुक्त करने की मांग को लेकर पूरबसराय बसंती तालाब मोड़ पर टायर जलाकर व बांस बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया.

बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम पूरबसराय गोशाला मोड़ स्थित डीएवी स्कूल में चोरी हुई थी. इसे लेकर स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार ने पूरबसराय थाने में चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की. इसमें उन्होंने कहा है कि शुक्रवार की देर शाम उनके स्कूल से 40 फूल लगा गमला, एसी की कंप्रेशर मशीन, स्टैंड, पाइप की चोरी कर ली गयी. इसके लेकर पूबसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला, एसआइ घायल

पूरबसराय थाना पुलिस शनिवार को डीएवी स्कूल पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी में शामिल कुछ की पहचान की. इसके बाद पुलिस टीम पूरबसराय ताला फैक्ट्ररी गली में पहुंची और वहां मोबाइल देख रहे चार नाबालिगों को हिरासत में लेकर थाने लायी, जहां चारों से गहन पूछताछ की गयी. इसके बाद पुलिस टीम चोरी गये सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी करने पहुंची. नाबालिगों की गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें पूरबसराय थाने में पदस्थापित एसआइ संजय आर्यमन जख्मी हो गये. उनके सिर व दाहिने हाथ के कोहनी में जख्म है. स्थानीय लोग लगातार पथराव करते रहे. इसके कारण पुलिस टीम को वापस थाने लौटना पड़ गया.

आक्रोशितों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

पुलिस टीम पर हमला करने से भी स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. इसके बाद लोगों ने पूबरसराय बसंती तालाब तीनबटिया पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया, जबकि बांस-बल्ला लगा कर सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशितों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. जाम में शामिल महिलाओं ने कहा कि बिना सबूत के ही चार बच्चों को पुलिस उठा कर लेकर चली गयी है. जब तक हमारे बच्चों को छोड़ा नहीं जायेगा. तब तक जाम नहीं हटायेंगे. वहीं पुलिस ने कहा कि अगर लड़कों की संलिप्तता नहीं होगी तो उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया जायेगा. काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम खत्म हुआ. जाम के दौरान लगभग दो घंटे तक राहगीरों को मार्ग बदल कर शहर आना पड़ा. महिलाओं ने पुलिस से कहा कि अगर हमारे बच्चों को नहीं छोड़ा गया तो हमलोग फिर से सड़क जाम करेंगे.

कहते हैं एसडीपीओ

सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि डीएवी स्कूल की तरफ से पूरबसराय थाने में आवेदन प्राप्त हुआ. इसमें कहा कि शुक्रवार की शाम स्कूल में चोरी हुई है. इस पर अपर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में तकनीकी अनुसंधान कर चार लड़कों को चिह्नित किया गया, जिसे पकड़ कर थाना लाया गया. पूछताछ में चारों ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और सामान बसंती तालाब में फेंकने की बात कही. पुलिस टीम सामान बरामदगी के लिए मौके पर पहुंची तो वहां के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस पर हमला को लेकर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हमले में शामिल लोगों को चिह्नित कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें