परिवार नियोजन के तहत पुरुष नसबंदी पखवारा शुरू प्रतिनिधि, मुंगेर सदर अस्पताल में मंगलवार को परिवार नियोजन सेवा पखवारा के तहत पुरुष नसबंदी पखवारा का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन सदर अस्पताल उपाधीक्षक सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रमन कुमार व जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान अस्पताल से एएनएम स्कूल की छात्राओं ने जागरूकता रैली भी निकाली, जिसे अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि 11 से 17 नवंबर तक दंपती संपर्क सप्ताह चलाया गया. जबकि 18 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवारा चलाया जाना है. पूरे पखवारे के दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा. इसमें योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन परामर्श व महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी करवाया जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2 हजार, प्रसव उपरांत बंध्याकरण हेतु तीन हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है. जबकि पुरुष नसबंदी के लिए तीन हजार रुपये की राशि लाभुकों को प्रदान की जायेगी. इसके साथ ही इसके उत्प्रेरण के लिए उत्प्रेरक को कुल 300 से 400 रुपये तक की राशि प्रदान की जायेगी. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज ने बताया कि परिवार नियोजन अंतर्गत बंध्याकरण के लिए कोई भी व्यक्ति उत्प्रेरण का कार्य कर सकते हैं. परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के पूर्व सारथी रथ द्वारा भी जिले के विभिन्न पंचायतों एवं वार्डों में प्रचार प्रसार करवाया गया है. पखवारे के दौरान जिले को महिला बंध्याकरण के लिए 1,000 व पुरुष नसबंदी के लिए 90 का लक्ष्य दिया गया है. मौके पर अस्पताल प्रबंधक मो तौसिफ हसनैन, परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार, पीएसआइ इंडिया के कौशल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है