14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन सुराज प्रखंड कार्यवाहक समिति की घोषणा, कृष्णदेव बने प्रखंड अध्यक्ष व उमर महासचिव

जन सुराज, तारापुर प्रखंड के कार्यवाहक समिति की घोषणा रविवार को की गयी. इससे पूर्व संस्थापक सदस्यों ने पदयात्रा निकालकर तारापुर शहीद स्मारक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

प्रतिनिधि, तारापुर. जन सुराज, तारापुर प्रखंड के कार्यवाहक समिति की घोषणा रविवार को की गयी. इससे पूर्व संस्थापक सदस्यों ने पदयात्रा निकालकर तारापुर शहीद स्मारक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात जन सुराज व प्रशांत किशोर द्वारा संचालित पिछले 22 महीने से पदयात्रा के उद्देश्य पर बनी एक लघु फिल्म को प्रदर्शित किया गया. जिलाध्यक्ष योगेंद्र मंडल व जिला महासचिव हिमांशु कुंवर ने प्रखंड के पदाधिकारियों की घोषणा की. जिसमें कृष्णदेव यादव को प्रखंड अध्यक्ष, संगठन महासचिव मो. उमर फारुख, मीरा झा को महिला प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष, अनिल सिंह को किसान अध्यक्ष, कपिल कुमार दास को युवाध्यक्ष, आशुतोष कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी तथा अभिनंदन कुमार को कार्यालय प्रभारी मनोनीत किया गया. जबकि प्रखंड संयोजक मोनू कुमार सिंह व प्रखंड अभियान समिति में वली हसन, विनोद दास, पिंटू ठाकुर,रूपेश ठाकुर को शामिल किया गया. मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार तथा प्रवक्ता जन्मजेय ज्योति बने. सभी नवमनोनीत सदस्यों को सम्मानित किया गया. मौके पर युवा जिलाध्यक्ष समीर मधुकर, जिला प्रवक्ता शशि कुमार सुमन, जिला उपाध्यक्ष कविता देवी, अनुमंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष वरुण सिंह, अनुमंडल युवा अध्यक्ष आशीष प्रभात, साहब मलिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें