जनसुराज के राज्य कार्यवाहक समिति की घोषणा
जन सुराज के 2 अक्तूबर स्थापना अधिवेशन से पहले राज्य कार्यवाहक समिति के सदस्यों की घोषणा रविवार को मुंगेर जिला मुख्यालय में की गयी.
प्रतिनिधि, मुंगेर. जन सुराज के 2 अक्तूबर स्थापना अधिवेशन से पहले राज्य कार्यवाहक समिति के सदस्यों की घोषणा रविवार को मुंगेर जिला मुख्यालय में की गयी. इसमें जिले के 33 सदस्य शामिल है, जो प्रदेश में मुंगेर जिले के हर प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. सभी सदस्य संस्थापक सदस्यों के साथ विचार विमर्श के बाद चुने गये. जो सभी राज्य में स्थाई चुनाव के होने तक अपने पद पर कार्यरत रहेंगे. इसकी जानकारी रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान जनसुराज के राकेश यादव ने दी. उन्होंने कहा कि यह समिति जनसामान्य की समस्याओं और उनके समाधान के लिए कार्य करेगी. इसके अंतर्गत विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है, ताकि जन सुराज के आदर्श वाक्य सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास को सही रूप में प्रस्तुत किया जा सके. समिति का उद्देश्य हर प्रखंड स्तर पर प्रदेश में मौजूदा समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान के लिए कार्य करना. मौके पर मो. साहब मलिक, अशोक सितारिया, निरंजन निषाद, संगीता राय, प्रणव कुमार, धर्मवीर पासवान, बीर कुंवर सिंह, संजय कुमार, महेश पासवान, संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है