23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंडिका स्थान में श्रद्धालुओं से असमाजिक तत्वों ने की मारपीट, चार घायल

डीजे की धुन पर डांस करने को लेकर श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों के बीच विवाद

प्रतिनिधि, मुंगेर

शक्तिपीठ चंडिका स्थान में सोमवार की शाम डीजे की धुन पर डांस करने को लेकर श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया. इसे लेकर स्थानीय असामाजिक तत्वों ने खगड़िया से मुंडन कराने आये महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की लाठी व रॉड से जमकर पिटाई कर दी. इसमें तीन पुरुष व एक महिला घायल हो गयी. सूचना पर पहुंची वासुदेवपुर थाना पुलिस ने मामला का शांत कराया और घायलों का सदर अस्पताल में इलाज करवाया.

बताया जाता है कि खगड़िया जिले के मथार गांव से तीन बस एवं तीन-चार छोटे वाहनों से 100 से अधिक की संख्या में श्रद्धालु चंडिका स्थान एक बालक का मुंडन कराने आये थे. वाहनों को हाइवे पर खड़ा कर दिया और वहां नीचे से डीजे की धुन पर नाच-गान करते सभी श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. इसी दौरान स्थानीय असामाजिक तत्व भी श्रद्धालुओं के बीच घुस कर नाचने लगा. वहीं कुछ असामाजिक तत्व डीजे की धुन पर नाच रही महिलाओं व लड़कियों का वीडियो बनाने लगे. इसका उन लोगों ने विरोध किया. इस पर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और हल्की मारपीट भी हुई. इसके बाद पंडा समाज के लोगों ने मामले को शांत करा दिया. हालांकि कुछ ही देर बाद दर्जनों स्थानीय असामाजिक तत्व लाठी व रॉड लेकर चंडिका स्थान परिसर पहुंचे. और श्रद्धालुओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. मंदिर के बाहर सड़क पर मौजूद उस परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की गयी. सूचना पर वासुदेवपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला को शांत कराया. इस दौरान मारपीट में तीन पुरुष व एक महिला घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इसमें दो की स्थिति चिंताजनक थी, जिसे परिजन इलाज के लिए साथ लेकर बेगूसराय निकल गये.

कहते हैं थानाध्यक्ष

वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि डीजे पर नाचने को लेकर बाहर से आये श्रद्धालु और स्थानीय असामाजिक तत्वों के बीच विवाद व मारपीट की घटना हुई है. जब तक पुलिस पहुंची तब तक असामाजिक तत्व फरार हो गये थे. दो-तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए थे, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया. अभी तक इस मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें