बगीचे में असामाजिक तत्वों ने लगायी आग, सैकड़ों फलदार वृक्ष आग में झुलसे

सैकड़ों फलदार वृक्ष आग में झुलसे

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:01 PM

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. प्रखंड क्षेत्र की तेलियाडीह पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव के वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने बगीचे में आग लगा दिया. इसमें शीशम, सागवान, महोगनी, गम्हार, बबुल, आम लदे पेड़ सहित दो सौ पेड़ आग से झुलस गये. घटना के बाद बगीचा मालिक हताश व परेशान नजर आये. बताया जाता है कि पहाड़पुर के धनंजय कुमार सिंह, प्रवेश कुमार, विक्रम कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह द्वारा गांव से बाहर पर्यावरण संरक्षण व आमदनी के लिहाज से कई वर्ष पूर्व बागीचा में पेड़ लगाया गया था. इसमें सैकड़ों फलदार वृक्ष शामिल हैं. इस बीच असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की दोपहर बगीचे में आग लगा दी. जिससे वृक्षों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं अगलगी की सूचना पर अग्निशामालय विभाग के दयाराम यादव, दिलीप कुमार, रूपा कुमारी, बेबी कुमारी सहित कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इधर, बगीचे के मालिकों ने बगीचे की स्थिति को देख काफी हताश व निराश नजर आये. यह घटना किसी पर्यावरण के दुश्मन व समाज विरोधी असामाजिक तत्वों की करतूत मानी जा रही है. वहीं बगीचे के मालिकों ने सीओ को आवेदन देकर पेड़ों के हुए भारी नुकसान पर उचित मुआवजे की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version