धरहरा लखीसराय से मंटुन यादव बुधवार की देर शाम धरहरा थाना क्षेत्र के भलार सुंदरडीह गांव स्थित अपने ससुराल में शादी का सालगिरह मनाने पहुुंचा था, लेकिन सालगिरह का केक काटने से पहले ही ससुराल में खड़ी बलेनो कार में असमाजिक तत्वों ने आग लगा दिया. जिसमें कार बुरी तरह से जल गयी है. हालांकि सूचना मिलने पर धरहरा थाना की डायल-112 की टीम पहुंची थी. लेकिन कुछ भी अता-पता नहीं कर सकी. बताया जाता है कि लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थानाक्षेत्र के कटेहरा गांव निवासी मंटून यादव अपनी पत्नी पेूजा देवी के साथ बुधवार की रात 7:30 बलेनो कार से धरहरा थाना क्षेत्र के भलार सुंदरडीह गांव अपने ससुराल शादी का सालगिरह मनाने पहुंचा. उसने बीआर-10एएच-3036 नंबर की कार ससुराल में घर से कुछ दूर पहले भलार दुर्गामंदिर के पीछे मैदान में कार को पार्क कर दिया. क्योंकि घर तक कार जाने का रास्ता नहीं था. जिसके बाद वह परिवार के साथ केक काटकर शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने चला गया. इसी दौरान लगभग 8: 30 बजे के करीब असमाजिक तत्वों ने वाहन में आग लगा दिया. कार से आग की लपटे देख वहां लोग पहुंचे और पानी डाल कर आग बुझाने लगा. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. किन्तु तबतक कार आधा से अधिक जल चुका था. घटना की सूचना मिलते ही धरहरा थाना के 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची और छानबीन की. धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है