आठ अगस्त तक एलएलबी सेमेस्टर-1 के लिये आवेदन
एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में एलएलबी के नये सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से आरंभ कर दी गयी है.
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में एलएलबी के नये सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से आरंभ कर दी गयी है. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 20 जुलाई से 8 अगस्त के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर मैरिट लिस्ट जारी कर नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.
एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 और 6 में अबतक कुल 442 नामांकन
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-6 में नामांकन की प्रक्रिया 15 जुलाई से आरंभ की गयी है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र में नामांकन के लिये विद्यार्थियों को 15 से 26 जुलाई तक का समय दिया गया है. इसमें विद्यार्थियों को पहले अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. इधर, उक्त सत्र के एलएलबी सेमेस्टर-2 में 181, एलएलबी सेमेस्टर-4 में 180 तथा एलएलबी सेमेस्टर-6 में 81 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है.
24 जुलाई से होगी पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा
मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 24 जुलाई से ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 24 जुलाई से 6 अगस्त के बीच ली जायेगी. इसके लिए जेआरएस कॉलेज जमालपुर, एसके काॅलेज लोहंडा तथा बीएड टीचर ट्रेनिंग काॅलेज खगड़िया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक होगी. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा पीजी के सभी विषयों को चार ग्रुप ए, बी, सी और डी में बांटा गया है. इसके अनुसार प्रतिदिन की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है