अनुश्रवण समिति की बैठक में बाढ़ पीड़ित किसानों के आवेदन को मिली मंजूरी

प्रखंड की अमैया पंचायत स्थित कृषि भवन में रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों को इनपुट अनुदान दिये जाने को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक मुखिया हसिया देवी की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 10:00 PM

असरगंज. प्रखंड की अमैया पंचायत स्थित कृषि भवन में रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों को इनपुट अनुदान दिये जाने को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक मुखिया हसिया देवी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर कृषि समन्वयक दयानंद चौधरी ने 100 रैयतों व गैर रैयत बाढ़ पीड़ित किसानों के आवेदन की सूची को प्रस्तुत किया. जिसे अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी. किसान सलाहकार राजीव कुमार ने बताया कि इसके पूर्व 25 किसानों ने इनपुट अनुदान के लिए आवेदन किया है, जबकि पंचायत के पूर्व किसान समन्वयक मुरारी कुमार एवं किसान सलाहकार पंकज कुमार द्वारा 26 किसान की सूची सौंपी गयी है. इस सूची का अनुश्रवण समिति द्वारा अनुशंसा नहीं किया गया है. कृषि समन्वयक ने बताया कि एक रैयत को अधिकतम दो हेक्टेयर भूमि पर अनुदान दिया जायेगा. गैर रैयत को आवेदन के साथ रसीद की कॉपी संलग्न करना है. जिसका सत्यापन अंचल कार्यालय द्वारा किया जायेगा. सत्यापन होने पर अनुदान की राशि दी जायेगी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य नूतन देवी, पूर्व मुखिया बृजेश कुमार एवं अरुण कुमार, वार्ड सदस्य राजेश बिंद, हीरालाल, छोटू कुमार, चंद्रशेखर सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version