आज से पीजी सेमेस्टर-2 में स्क्रूटनी को लेकर आवेदन

एमयू द्वारा अपने सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थियों से सोमवार से स्क्रूटनी को लेकर आवेदन लिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 7:04 PM

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थियों से सोमवार से स्क्रूटनी को लेकर आवेदन लिया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि अपने रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी 28 अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच स्क्रूटनी को लेकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें विद्यार्थी अधिकतम तीन पेपर के लिये आवेदन कर सकते हैं. वहीं प्रत्येक पेपर के लिये विद्यार्थियों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. साथ ही अपने आवेदन को कॉलेज से अग्रसारित कराते हुए पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

आज होगी सी प्रोग्रामिंग की परीक्षा

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने 18 अक्तूबर से 3 केंद्रों पर सत्र 2023-26 बीसीए सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 बीसीए सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 बीसीए सेमेस्टर-6 की परीक्षा ली जा रही है. इसके आठवें दिन की परीक्षा सोमवार को एक पाली में ली जायेगी. जिसमें बीसीए सेमेस्टर-4 के पेपर-404 सी प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा ली जायेगी.

बचे विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षा कल

मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज द्वारा अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा 22 से 28 अक्तूबर तक ली जा रही है. इस दौरान वैसे विद्यार्थी, जो अबतक पूर्व में हो चुके परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये हैं. वैसे विद्यार्थी 29 अक्तूबर को अपने छूटे विषयों की परीक्षा दे सकते हैं. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार ने बताया कि उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी जो अबतक हो चुके परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये हैं. वैसे विद्यार्थी 29 अक्तूबर को छूटे विषयों की परीक्षा दे सकते हैं. इसमें सुबह 10.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक एमजेसी, एमआईसी तथा एमडीसी की परीक्षा होगी. जबकि अपराह्न 2 से 4.30 के बीच एमआईएल, एसईसी तथा भीएसी की परीक्षा ली जायेगी.

31 अक्तूबर से 9 नवंबर तक एमयू में रहेगा अवकाश

मुंगेर. एमयू मुख्यालय व कॉलेजों में 31 अक्तूबर से 9 नवंबर तक दीपावली व छठ पूजा को लेकर अवकाश रहेगा. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 31 अक्तूबर से एमयू मुख्यालय में दीपावली को लेकर अवकाश हो जायेगा. इसके बाद चित्रगुप्ता पूजा, भैया दूज तथा छठ पर्व के बाद 9 नवंबर तक विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. जिसके बाद 10 नवंबर से विश्वविद्यालय व कॉलेज सुचारू रूप से खुलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version