मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पात्र लाभुकों से लिया जायेगा आवेदन

समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजाना का लाभ पात्र लाभुकों को दिलाने के लिए जिले में दिसंबर महीने में प्रखंडवार शिविर लगाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:33 PM

मुंगेर. समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजाना का लाभ पात्र लाभुकों को दिलाने के लिए जिले में दिसंबर महीने में प्रखंडवार शिविर लगाया जायेगा. जिसकी शुरूआत 9 दिसंबर से मुंगेर सदर और बरियारपुर प्रखंड से किया जायेगा. इस शिविर में पात्र लाभुको से आवेदन प्राप्त किया जायेगा और उसकी जांच कर उसे योजना के तहत पांच हजार एक मुक्त राशि बैंक खाता में उपलब्ध कराया जायेगा. जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अनिमेष कुमार सिन्हा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा गरीब परिवार के कन्या के विवाह पर आर्थिक सहायता प्रदान करने विवाह के निबंधन को प्रोत्साहित करने, बाल विवाह को रोकने तथा घरेलू हिंसा को रोकने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का संचालन किया जा रहा है. इसके तहत बीडीओ को आवेदन स्वीकृति पदाधिकारी बनाया गया है. इस योजना के तहत कन्या को डीबीटी के माध्यम से पांच हजार रुपये की एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है. इस योजना से अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को जोड़ने तथा योजना का प्रचार प्रसार के लिए प्रखंडवार कैंप लगाया जा रहा है. 9 दिसंबर को मुंगेर सदर व बरियारपुर प्रखंड के प्रखंड सभागार में कैंप लगाया जायेगा. जबकि 10 दिसंबर को जमालपुर व धरहरा, 11 दिसंबर को हवेली खड़गपुर, टेटियाबंबर एवं 12 दिसंबर को असरगंज, तारापुर व संग्रामपुर प्रखंड के प्रखंड सभागार में कैंप लगाया जायेगा. जिसमें पात्र लाभुकों को आवेदन प्राप्त किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version