25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से स्नातक सेमेस्टर-3 के लिये स्क्रूटनी को लेकर करें आवेदन

10 जून सोमवार से स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके लिये वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट है. वैसे विद्यार्थियों के लिये विश्वविद्यालय द्वारा 10 जून सोमवार से स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थी 10 से 15 जून के बीच स्क्रूटनी को लेकर आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थी अधिकतम तीन पेपर के लिये आवेदन कर सकते हैं. जबकि प्रत्येक पेपर के लिये विद्यार्थियों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्क्रूटनी में उत्तरपुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन नहीं होता है. इसमें केवल पूर्व में जांचकर्ता द्वारा दिये गये अंकों का मिलान और जोड़ देखा जाता है. इसमें अगर सही अंक होता है तो रिजल्ट नो चेंज होता है. यदि उत्तरपुस्तिका के अंदर के पृष्ठों के अंक मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं है तो उसमें सुधार किया जायेगा या अंकों के योग में त्रुटि होने पर ही उसमें सुधार किया जायेगा. आवेदन के लिये विद्यार्थियों को अपने महाविद्यालय से अग्रसारित आवेदन पत्र के साथ उक्त सत्र का प्रवेश पत्र और परीक्षा फल की छायाप्रति अपलोड करनी होगी.

माह के अंत तक जारी होगा कला संकाय का रिजल्ट

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय का रिजल्ट इसी माह के अंत तक जारी किया जायेगा. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा युद्ध स्तर पर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है. बता दें कि एमयू द्वारा उक्त सत्र के वाणिज्य संकाय का रिजल्ट 5 मई को ही जारी कर दिया गया था, जबकि विज्ञान संकाय का रिजल्ट 30 मई को जारी किया गया है. जबकि सोमवार को विज्ञान व वाणिज्य संकाय के लिये स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गयी है. वहीं 25 से 30 जून के बीच कला संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें