52 दिव्यांगों को मिलेगी सामग्री, 106 कृत्रिम अंग के वितरण को मिली स्वीकृति
तारापुर के दिव्यांगजनों ने आवेदन किया था और जाचोपरांत 52 लोगों के कागजात सही पाये गये
तारापुर भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कानपुर की एलमिको कम्पनी को अधिकृत किया है. इसके तहत अनुमंडलीय स्तरीय शिविर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में लगाया गया. शिविर में दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र सत्यापित करते हुए कुल 52 दिव्यांगों का चयन किया गया. जिनके बीच 106 सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा. बता दें कि एलिमको कंपनी द्वारा तारापुर में दिव्यांगजनो के लिए जांच शिविर पूर्व में लगायी गयी थी. जिसमें तारापुर के दिव्यांगजनों ने आवेदन किया था और जाचोपरांत 52 लोगों के कागजात सही पाये गये और उन्हें सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें कृत्रिम अंग, ट्राई साइकिल, सेल फोन, वॉकिंग स्टीक, रो लेटर, व्हील चेयर के अलावा अन्य सामग्री की स्वीकृत दी गयी है. कंपनी के समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित शिविर में 100 से अधिक दिव्यांगजन पहुंचे थे. जिसमें 52 लोगों का प्रमाण पत्र स्वीकृत किया गया है. अनुमंडलीय बुनियाद केंद्र प्रबंधक नाजनीन खातून ने बताया कि एलीमको कंपनी को दोबारा आने का आग्रह किया गया है. ताकि अनुमंडलीय स्तर पर जो भी लोग छूटे हुए हैं उन्हें भी लाभान्वित किया जा सके. बीडीओ ने बताया कि सभी पात्र दिव्यांगजनों को 45 से 75 दिनों के अंदर कृत्रिम अंग उपलब्ध करा दिया जायेगा. सामग्री का वितरण प्रखंड कार्यालय से किया जायेगा. शिविर में सीओ संतोष कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है