80 शिक्षकों की स्थायी व 83 शिक्षकेतर कर्मियों की अस्थायी प्रोन्नति को मिली स्वीकृति
सिंडिकेट की बैठक, 12 अगस्त तक अर्थशास्त्र व राजनीति विज्ञान के शिक्षकों की पूर्ण होगी प्रोन्नति प्रक्रिया, आश्वासन के बाद अनशन समाप्त
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में शनिवार को सिंडिकेट की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो श्यामा राय ने की. बैठक में विश्वविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की स्थायी व अस्थायी प्रोन्नति पर चर्चा की गयी. इसमें विश्वविद्यालय की ओर से बीते दिनों पूर्ण की गयी दोनों प्रोन्नति प्रक्रिया को स्वीकृति प्रदान की गयी. जबकि इस दौरान अर्थशास्त्र व राजनीति विज्ञान के शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया 12 अगस्त तक पूर्ण करने की सहमति बनी. इसके बाद विश्वविद्यालय में अनशन पर बैठे दोनों विषयों के शिक्षकों का अनशन भी समाप्त हो गया. बैठक में सिंडिकेट सदस्यों के साथ कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर मौजूद थे. सिंडिकेट की बैठक में विश्वविद्यालय की ओर से 80 शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया पर चर्चा के बाद स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके साथ ही 83 शिक्षकेतर कर्मियों को सरकार के निर्देश पर विश्वविद्यालय द्वारा दी गयी अस्थायी प्रोन्नति पर भी स्वीकृति मिली. बता दें कि शिक्षक प्रोन्नति की अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर 29 व 30 जुलाई के बीच विश्वविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ समन्वयक समिति ने विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया था. इसके बाद समन्वयक समिति के अध्यक्ष डॉ देवराज सुमन के नेतृत्व में 31 जुलाई से 1 अगस्त तक विश्वविद्यालय में अनशन किया गया था. इसमें एक अगस्त को विश्वविद्यालय में कुलपति की ओर से अनशन पर बैठे शिक्षकों से वार्ता की गयी. इसमें राजभवन से तीन अगस्त को सिंडिकेट की बैठक में प्रोन्नति प्रक्रिया को स्वीकृति देने के बाद अधिसूचना जारी करने का निर्देश मिलने पर कुलपति ने अनशनकारी शिक्षकों को आश्वासन दिया था. वहीं कुलपति के आश्वासन के बाद समन्वयक समिति ने अपना आमरण अनशन समाप्त किया था. इधर बैठक में सिंडिकेट सदस्यों ने अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया को लेकर चर्चा की. इसमें कुलपति द्वारा आश्वासन दिया गया कि 12 अगस्त तक दोनों विषयों के शिक्षकों की भी प्रोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करा ली जायेगी. इसके बाद विश्वविद्यालय में अनशन पर बैठे दोनों विषयों के शिक्षकों का भी अनशन कुलपति व सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की ओर से समाप्त कराया गया. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ भवेशचंद्र पांडेय, डॉ दिवाकर कुमार, डॉ संजय कुमार, ज्ञानचंद्र पटेल, देवानंद साहू, पूनम देवी, रामानंद मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है