शहर में अतिक्रमण व ठेला वालों की मनमानी को लेकर एसपी से मिले चैंबर के पदाधिकारी
मुंगेर शहर व बाजार क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं को रखा
मुंगेर. मुंगेर शहर में अतिक्रमण एवं ठेला वालों की मनमानी के मामले को लेकर गुरुवार को मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष अशोक सितारिया के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद से मिला. जहां चैंबर सदस्यों ने मुंगेर शहर और बाजार क्षेत्र से जुड़ी कुछ अति महत्वपूर्ण समस्याओं को रखा. चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि 21 अगस्त को अंबर दुकान के मालिक के साथ हुई घटना के उपरांत कोतवाली में बैठक हुई थी. इसमें एसपी साहब ने आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द अतिक्रमण, सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी और अन्य संबंधित विभाग सहित नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. साथ ही इन समस्याओं का समाधान निकाला जायेगा. शिष्टमंडल ने नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के मुद्दे पर बुलाई बैठक और उसके बाद उत्पन्न परिस्थिति और सारे हालात को उनके समक्ष रखा. सदस्यों ने कहा कि व्यापारी दर्जनों किस्म के टैक्स की अदायगी सरकार को करते हैं. उसके बाद भी उनके मान- सम्मान की स्थिति चिंताजनक है. ऐसी परिस्थिति में इन मुद्दों पर व्यापारी और शहर की जनता अधिकारियों से उम्मीद रखती है कि जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाये. जिस पर एसपी ने जल्द ही जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ इसे लेकर बैठक करने और अविलंब समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर चैंबर सचिव संतोष अग्रवाल, जय किशोर संतोष, विनोद केशरी, रवि शंकर प्रसाद, शरण पाहूजा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है