तीन पिस्टल व छह मैगजीन के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार
सन्नी कुमार पहले भी हथियार तस्करी एवं लूट कांड में जेल जा चुका है
भागलपुर दियारा में तैयार हथियार को बिक्री के लिए लेकर मुंगेर आ रहा था तस्कर, मोटर साइकिल भी जब्त मुंगेर बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट पुल के समीप मुंगेर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक हथियार तस्कर को तीन पिस्टल एवं छह मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया. जो भागलपुर दियारा में संचालित मिनीगन फैक्टरी में तैयार पिस्टल व मैगजीन तस्करी कर बिक्री के लिए मुंगेर लेकर आ रहा था. गिरफ्तार हथियार तस्कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज निवासी अशोक साह का पुत्र सन्नी कुमार है. जो पहले भी हथियार तस्करी एवं लूट कांड में जेल जा चुका है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बरियारपुर थानाध्यक्ष को रविवार की देर सूचना मिली कि सुलतानगंज की ओर से एक मोटर साइकिल सवार हथियार तस्कर भारी संख्या में हथियार लेकर मुंगेर आ रहा है. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर घोरघट पुल के समीप वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. इस दौरान एक मोटर साइकिल सवार तेजी से मोटर साइकिल घुमा कर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. जब उसकी तालाशी ली गयी तो उसके पास से तीन पिस्टल, छह मैगजीन बरामद हुआ. जबकि उसका अपाची मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया गया. तस्कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज का रहने वाला सन्नी कुमार है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में सन्नी ने बताया कि भागलपुर जिले के दियारा क्षेत्र में पिछले 15-20 दिनों से मिनीगन फैक्टरी संचालन कर हथियार बनाया जा रहा है. वह सिर्फ तैयार हथियार को मुंगेर तस्करी कर लाता और तय व्यक्ति को सौंप देता है. इससे पहले भी उसने एक तैयार पिस्टल को मुंगेर तस्करी कर ला चुका है. उसने मिनीगन फैक्टरी संचालक और मुंगेर में उस व्यक्ति का भी नाम बताया है. जिसे वह तैयार हथियार लाकर देता है. उसने बताया कि प्रति पिस्टल उसे ढाई हजार निर्धारित व्यक्ति तक पहुंचाने का मिलता है. पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर कार्रवाई कर रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सन्नी के खिलाफ बरियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे सोमवार को जेल भेज दिया गया. इससे पहले भी हथियार व लूटकांड में जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है