Bihar News: पुलिस हिरासत में हथियार सप्लायर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

Bihar News: बिहार के मुंगेर में पुलिस हिरासत में एक हथियार सप्लायर की मौत हो गई है. यह घटना जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मौत की सूचना मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया.

By Abhinandan Pandey | January 4, 2025 10:42 AM
an image

Bihar News: बिहार के मुंगेर में पुलिस हिरासत में एक हथियार सप्लायर की मौत हो गई है. यह घटना जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस ने हथियार मामले में शुक्रवार की शाम बिंदवाड़ा शर्मा टोला में छापेमारी कर 52 वर्षीय मोती लाल शर्मा को गिरफ्तार कर थाना लाया था. जहां उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण थाना पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. इधर सूचना पर एसपी सैयद इमरान मसूद थाना पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

बता दें कि कासिम बाजार थाना पुलिस अवैध हथियार निर्माण की सूचना पर बिंदवाड़ा शर्मा टोली निवासी मोती लाल शर्मा के घर छापेमारी की और तीन अद्धनिर्मित पिस्तौल बरामद की. साथ ही उसे गिरफ्तार कर थाना लाया. कुछ देर बाद वह हाजत में अचेत मिला तो उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर किया घेराव

इस घटना की सूचना पर मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर हंगामा कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा मोतीलाल शर्मा को बुरी तरह से पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि थाना में रहने वाले दो दलाल के साथ पुलिस गयी थी. उसके घर से कुछ नहीं पकड़या. लेकिन उसे पकड़ कर थाना लाया और उसकी पिटाई की. जिसमें उसकी मौत हो गयी. भीड़ को अनियंत्रित होता देख कई थाना की पुलिस और रेपिडेक्सन फोर्स को उतारा गया.

एसपी व डीएसपी पहुंचे थाना, परिजनों से की मुलाकात

भीड़ के आक्रोशित होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, एसडीपीओ सदर राजेश कुमार सहित कई थानों की पुलिस कासिम बाजार थाना पहुंची. आक्रोशित भीड़ को देखते हुए थाना के गेट को बंद कर दिया गया. एसपी ने थाना परिसर में परिजनों को बुलाकर समझाया और इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि थाना में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उससे पुरा घटनाक्रम स्पष्ट हो जायेगा.

Also Read: पटना में दोस्तों ने युवक को मारी गोली, कॉल रिसीव नहीं करने से थे नाराज

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिल रही थी बिंदवाड़ा शर्मा टोला निवासी मोतीलाल शर्मा अवैध हथियार का निर्माण कर उसका कारोबार करता है. पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की और तीन अर्धनिर्मित पिस्तौल के साथ उसे गिरफ्तार कर थाना लाया. कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो पुलिसकर्मी उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गये. जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि जिन दो प्राइवेट व्यक्ति पर परिजन आरोप लगा रहे है, उसकी जांच करायी जायेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version