24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार मो वली है हथियार कारोबार का मुख्य सरगना, कारीगर से पिस्टल बनबाकर करता है आपूर्ति

मो. वली पर हथियार तस्करी के दर्ज हैं 10 से अधिक मुकदमा, मिनीगन फैक्टरी मामले में चल रहा था फरार

साइड स्टोरी – मो. वली पर हथियार तस्करी के दर्ज हैं 10 से अधिक मुकदमा, मिनीगन फैक्टरी मामले में चल रहा था फरार – मो. वली के सभी भाई करता है हथियार का कारोबार, एक भाई जेल में तो एक चल रहा है फरार

मुंगेर मध्य प्रदेश के तस्करों को हथियार आपूर्ति करते पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. शहगीर के पुत्र मो. वली आजम को गिरफ्तार किया है. जो अवैध हथियारों का डीलर है. जिस पर 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. जबकि वह पूर्व से मिनीगन फैक्टरी उद्भेदन के मामले में फरार भी चल रहा था. बताया जाता है कि गिरफ्तार मो. वली आजम अवैध हथियारों का डीलर है. जो कारीगरों को विभिन्न स्थानों पर कच्चा माल देकर हथियारों का निर्माण करता है और उसकी आपूर्ति बिहार ही नहीं अन्य राज्यों में करता रहा है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि वली ही मुख्य सरगना है. जिसके अंदर कई हथियार निर्माता काम करता है. निर्माताओं से वह हथियार को खरीद कर भंडारण करता है और डिमांड पर ऊंचे कीमत पर हथियार की आपूर्ति करता है. उस पर मुफस्सिल, जमालपुर, सफियासराय के अलावे पटना रेल थाना में भी हथियार निर्माण व तस्करी का मामला दर्ज है. हाल ही में मुंगेर पुलिस ने सफियाराय थाना क्षेत्र में मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन करते हुए हथियार निर्माता को गिरफ्तार किया था. जिसमें वली फरार चल रहा था. उसी ने करीगर को चार पिस्टल बनाने का आर्डर दिया था.

पूरा परिवार है हथियार कारोबार में संलिप्त

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मो. वली लंबे समय से हथियार कारोबार को अंजाम दे रहा है. जो अपने भाईयों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर हथियार का कारोबार करता है. वर्तमान में उसका एक भाई हथियार तस्करी मामले में जेल में बंद है. जबकि एक भाई अब भी फरार चल रहा है. मो. वली भी मिनीगन फैक्टरी संचालन में फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी उसके एक अन्य साथी पूरबसराय निवासी मो नौसाद के साथ सोमवार की शाम पुलिस ने शहर के बाटा चौक से किया था. एसपी ने बताया कि एक पिस्टल और एक कट्टा की आपूर्ति की डिलिंग वली ने 50 हजार में किया था. वह राशि भी पुलिस ने जब्त किया है.

एमपी से आया था चार हथियार तस्कर, दो का नहीं चला पता

मध्य प्रदेश से चार लोग सड़क मार्ग से कार से मुंगेर हथियार खरीदने आया था. जिसमें दो मध्य प्रदेश के निर्शिहपुर जिला के कंदेली निवासी भगवान दास के पुत्र दीपक कुमार एवं बमहेरी निवासी भगवत सिंह के पुत्र अजय कुमार को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन दो लोगों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी. एसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान दीपक व अजय ने यह कबूल किया कि वे लोग हथियार खरीदने के लिए यहां आये थे. लेकिन उनके साथ जो दो अन्य लोग आये थे उनको इसकी जानकारी नहीं है. वह दोनों कार के साथ लखीसराय में ही रूक गया था. पुलिस उक्त दोनों व्यक्ति को भी खोज रही है.

हत्या करने के लिए हथियार खरीदने आया था दीपक व अजय

एसपी ने बताया मध्य प्रदेश के निर्शिहपुर में पट्टेदारी को लेकर दीपक व अजय का किसी से विवाद चल रहा है. जिससे विवाद चल रहा है उसकी हत्या करने के लिए वह मुंगेर हथियार खरीदने आया था. यहां से हथियार ले जाकर वे लोग वहां किसी की हत्या करने वाला था. वहां के पुलिस को भी इनलोगों के मंशा की जानकारी दे दी गयी है. जबकि दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें