बिहार के नवनिर्माण को लेकर हुआ है आसा पार्टी का गठन: प्रीतम

आगामी 8 फरवरी को नगर भवन में आप सबकी आवाज पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 7:37 PM
an image

मुंगेर. आगामी 8 फरवरी को नगर भवन में आप सबकी आवाज पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. जिसकी सफलता को लेकर बुधवार को बेकापुर स्थित जगदीश भवन में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 8 फरवरी को आसा पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन मुंगेर में ऐतिहासिक होगा. जिसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह करेंगे. उन्होंने कहा कि सुशासन के वास्तविक रचनाकार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ही थे. जिन्होंने आसा पार्टी का गठन बिहार के नवनिर्माण का संकल्प लेते हुए किया है. राष्ट्रीय महासचिव संजय केशरी एवं बिनय कुमार गुड्डू ने आह्वान किया कि पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता इसमें भाग लेकर अपनी मजबूती पेश करें. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सत्यप्रकाश चौधरी, डॉ रामानंद प्रसाद, राजकुमार राय, नित्यानंद चौरसिया उर्फ डब्लू चौरसिया, चंद्रभानू चंद्रवंशी, अनिल कुमार सिन्हा, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामाशीष उर्फ पप्पू मंडल, हेमा देवी, सुनीता कुमारी, चंदा देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version