23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिथि शिक्षिका ने कॉलेज के नियमित सहायक प्राध्यापक पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप

मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज महिला कॉलेज खगड़िया में गृह विज्ञान विभाग में कार्यरत महिला अतिथि शिक्षक डॉ. बेबी कुमारी ने कॉलेज के ही हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक पर अभद्र व्यवहार करने व धमकाने का आरोप लगाया है.

मामले को लेकर अतिथि शिक्षिका ने कुलपति व कुलसचिव को दिया आवेदन, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज महिला कॉलेज खगड़िया में गृह विज्ञान विभाग में कार्यरत महिला अतिथि शिक्षक डॉ. बेबी कुमारी ने कॉलेज के ही हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक पर अभद्र व्यवहार करने व धमकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में कुलपति व कुलसचिव से लिखित शिकायत की है. महिला अतिथि शिक्षिका डॉ. बेबी कुमारी ने आवेदन में कहा है कि 5 अक्तूबर को कॉलेज में सत्र 2024-28 यूजी सेमेस्टर-1 के आंतरिक परीक्षा में उनकी ड्यूटी कक्ष संख्या-2 में थी. इस दौरान कॉलेज के दैनिक प्रभारी डॉ. धीरज कुमार के मौखिक आदेश पर वह एमजेसी, एमआइएल हिंदी के विद्यार्थियों को हाॅल में भेज रही थी. इसी क्रम में हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक विद्यार्थियों के सामने ही उनसे अभद्र व्यवहार करने लगे. अतिथि शिक्षक की औकात ही क्या है. प्राचार्य बनने के बाद आपको दुनिया का सारा कष्ट इसी कॉलेज में दिखा दूंगा. इस मामले को लेकर कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि अतिथि शिक्षिका का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें