24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकोलॉजी के 6, फिलॉस्फी के 11 व बंग्ला के एक सहायक प्राध्यापकों का कॉलेज में हुआ पदस्थापन

मुंगेर विश्वविद्यालय को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से साइकोलॉजी, फिलॉस्फी, बंग्ला व उर्दू में सहायक प्राध्यापक मिले हैं.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से साइकोलॉजी, फिलॉस्फी, बंग्ला व उर्दू में सहायक प्राध्यापक मिले हैं. जिनका बीते दिनों विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के बाद विश्वविद्यालय द्वारा इसमें से साइकोलॉजी के 6, फिलॉस्फी के 11 तथा बंग्ला के एक सहायक प्राध्यापकों का पदस्थापन विभिन्न कॉलेजों में कर दिया गया है. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि सहायक प्राध्यापकों का पदस्थापन विभिन्न कॉलेजों किया गया है. इसके लिये अधिसूचना जारी की दी गयी है. सभी सहायक प्राध्यापकों को 15 दिनों के अंदर अपने संबंधित पदस्थापन कॉलेज में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

इन शिक्षकों का किया गया है पदस्थापन

साइकोलॉजी के शिक्षक पदस्थापन कॉलेज

दनिश आरा बीआरएम कॉलेज, मुंगेर

शशि शेखर श्रीवास्तव कोशी कॉलेज, खगड़िया

अमोद कुमार सिंह केकेएम कॉलेज, जमुई

प्रमिला सिन्हा महिला कॉलेज, खगड़िया

शिवांगी गुप्ता केएसएस कॉलेज, लखीसराय

स्मृति कुमारी केएसएस कॉलेज, लखीसराय

——-

फिलॉस्फी के शिक्षक पदस्थापन कॉलेज

चंपाकला कुमारी जमालपुर कॉलेज, जमालपुर

रश्मि केकेएम कॉलेज, जमुई

मनोज प्रसाद यादव डीएसएम कॉलेज, झाझा

राजेश कुमार सिंह जेआरएस कॉलेज, जमालपुर

ज्योति कुमारी महिला कॉलेज, खगड़िया

नवल किशोर एसकेआर कॉलेज, बरबीधा

इंदु भूषण सुमन बीएनएम कॉलेज, बड़हिया

कनकलता कुमारी केएमडी कॉलेज, परबत्ता

मो. जसिम रजा आरएस कॉलेज, तारापुर

वर्षा किरण केडीएस कॉलेज, गोगरी

शंभू पासवान एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर

—–

बंग्ला के शिक्षक पदस्थापन कॉलेज

सागर सरकार जेआरएस कॉलेज, जमालपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें