मुंगेर में मिले हैंड ग्रेनेड मामले की जांच करने पटना से पहुंची एटीएस की टीम
शहर के रायसर महापात्र टोला में सोमवार को हैंड ग्रेनेड हुआ था बरामद
मुंगेर. शहर के रायसर महापात्र टोला में सोमवार को हैंड ग्रेनेड बरामदगी की जांच करने पटना से एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की टीम पहुंची. जिन्होंने बरामदगी वाले स्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल किया और वहां के लोगों से पूछताछ भी की. जबकि बम निरोधक दस्ता में शामिल पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की. इधर वासुदेवपुर थाना में इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. बताया जाता है कि चुनाव से पहले मुंगेर शहर के रायसर महापात्र टोला में मतदान केंद्र से महज 200 मीटर की दूरी पर हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद न सिर्फ मुंगेर पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है, बल्कि पुलिस मुख्यालय तक इसकी जांच में जुट गया है. मंगलवार को पटना से एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की दो सदस्यीय टीम मुंगेर पहुंची. सदस्यों ने जहां पर बम मिला था वहां पर जाकर छानबीन की. जबकि वहां के लोगों से पूछताछ भी की. जिसके बाद वासुदेवपुर थाना पुलिस ने पूरी जानकारी हासिल किया. जबकि बम निरोधक दस्ता में शामिल पुलिसकर्मियों से भी पूरी जानकारी ली. डिफ्यूज होने के बाद हैंड ग्रेनेड का अवशेष बचा था उसकी पड़ताल की. बताया जाता है बम के अवशेष को एटीएस वाले अपने साथ ले गये. इधर इस मामले में वासुदेवपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. वासुदेवपुर थाना पुलिस और जिला आसूचना इकाई की टीम भी अपने स्तर से जांच कर रही है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पटना से एटीएस की टीम मामले की जांच करने पहुंची थी. इस मामले में वासुदेवपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है