26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के आगे स्थित सरकारी प्याऊ तोड़ने का प्रयास, मुहल्ले वालों ने किया विरोध

मुहल्ले वालों ने किया विरोध

मुंगेर . नगर निगम के वार्ड नंबर-39 हजरतगंज बाड़ा में एक दबंग ने घर के सामने स्थित सरकारी प्याऊ को जेसीबी लगा कर तोड़ कर हटाने का प्रयास किया तो मुहल्ले वाले उग्र हो गये. मुहल्ले वालों ने जेसीबी चालक की जमकर पिटाई की और उसे खदेड़ कर भगा लिया. इसे लेकर दबंग और मुहल्ले वाले आमने-सामने हैं. जबकि नगर निगम प्रशासन प्याऊ तोड़ने के मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि इजरतगंजत बाड़ा में 7 वर्ष पूर्व नगर निगम की ओर से सड़क किनारे डीप बोरिंग कर प्याऊ का निर्माण कराया था. इस प्याऊ से आस-पास के लगभग 100 घर के लोग पानी भरते हैं. कुछ माह पूर्व एक व्यक्ति ने प्याऊ के पीछे अपना घर बनाया है. जिसने सोमवार की रात लगभग 12 बजे जब मुहल्ले वाले सो रहे थे तो जेसीबी मशीन मंगवाया. जिससे प्याऊ को तोड़ कर हटाने का प्रयास किया गया. लेकिन प्याऊ तोड़ने के समय जब तेज आवाज आयी तो मुहल्ले के लोग जग गये. जब मुहल्ले वालों ने देखा कि सरकारी प्याऊ को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा तो लोग शोर मचाने लगे. मुहल्लेवालों का आक्रोश भड़का और उनलोगों ने जेसीबी चालक की पिटाई कर भगा दिया. मारपीट की सूचना पर कासिम बाजार थाना पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष से कुछ लोगों को उठा कर रात में ही थाना लाया.

कहते हैं नगर आयुक्त

नगर आयुक्त निखिल धनराज ने बताया कि मुहल्लेवालों की सुविधा के लिए निगम की ओर से वहां पर प्याऊ का निर्माण कराया गया है. जो निगम की संपत्ति है. बिना कोर्ट अथवा बिना किसी समक्ष अधिकारी के आदेश के कोई उसे अपने स्तर से तोड़ कर नहीं हटा सकता है. प्याऊ तोड़ने के मामले की जांच करवा का दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें