19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट सुरक्षा में सेंघमारी का प्रयास, गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने किया विफल

मुंगेर न्यायालय परिसर में पूर्व में भी बमबारी व गोलीबारी की घटना घट चुकी है.

– पहले जेल में बंद किसी कैदी से मिला, फिर हथियार से लैस होकर पहुंचा था कोर्ट

मुंगेर

मुंगेर कोर्ट की सुरक्षा में सेंघमारी के प्रयास को मंगलवार को सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने भले ही विफल कर दिया. लेकिन कई सवाल भी खड़े कर दिये है. क्योंकि जिस तरह तीनों युवक देशी पिस्तौल व धारदार हथियार लेकर अंदर घूसने का प्रयास कर रहा था, उससे स्पष्ट होता है कि वह उपस्थापन के लिए आये किसी न किसी बंदी को अपना निशाना बनाता. वैसे मुंगेर न्यायालय परिसर में पूर्व में भी बमबारी व गोलीबारी की घटना घट चुकी है.

जेल में किसी से मिलने के बाद न्यायालय परिसर में कर रहा था प्रवेश

मुंगेर कोर्ट के दक्षिणी गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी 18 वर्षीय अर्पित राज को गिरफ्तार किया. जिसके पास से देशी पिस्तौल व धारदार हथियार बरामद किया गया. जबकि दो युवक भागने में सफल रहा. सूत्रों की माने तो तीनों युवक पहले जेल गेट पर गया था. जहां पर गिरफ्तार युवक को पिट्ठू बैग थमा कर दो युवक जेल के अंदर किसी कैदी से मिलने गया था. जहां से तीनों पैदल मुंगेर कोर्ट के दक्षिणी गेट पर पहुंचा. जिसमें से एक युवक पिट्ठू बैग में हथियार व धारदार हथियार लेकर अंदर घुसने का प्रयास किया. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन दो युवक भागने में सफल रहा. माना जा रहा है कि दोनों युवक भी हथियार व कारतूस से लैस था.

तीनों न्यायालय परिसर में करता प्रवेश तो होती वारदात

बताया जाता है क जेल से मिलने के बाद तीनों कोर्ट परिसर में घूसने की तैयारी में था. अगर तीनों कोर्ट परिसर में घूसने में कामयाब हो जाता तो वारदात होना निश्चित था. सूत्रों की माने से जेल में बंद आका के कहने पर तीनों किसी बंदी की हत्या करने वाला था. इतना ही नहीं संभावना व्यक्त की जा रही है तीनों उपस्थापन के लिए लाये गये किसी बंदी के माध्यम से जेल के अंदर पिस्तौल व धारदार हथियार भेजने की तैयारी में था. हालांकि गिरफ्तार युवक ने भागे अन्य दोनों युवकों के बारे में पुलिस को कुछ जानकारी नहीं दिया है. जबकि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उसकी मंशा जानने और भागे युवकों के बारे में सघन पूछताछ कर रही है.

——————————————————-

मुंगेर न्यायालय परिसर में पूर्व में भी हो चुकी है बमबारी व गोलीबारी

मुंगेर : बताया जाता है कि वर्ष 2008 में जेल में बंद कुख्यात रूपेश यादव अपने सहयोगियों के साथ कोर्ट हाजत में बमबारी कर फरार होने में कामयाब रहा था. बमबारी में रूपेश का सहयोग कई कुख्यात अपराधियों ने किया था. अपराधियों द्वारा गोलीबारी व बमबारी में डैनी यादव की मौत भी हो गई थी. वहीं रूपेश सहित करका फरार होने में कामयाब रहा था. जबकि पूर्व में कोर्ट परिसर में ही सुनवाई के लिए जमालपुर से आये संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हालांकि उस हत्या को आत्महत्या कहा गया था. लेकिन उस समय सवाल उठा था कि आखिर पिस्तौल व कारतूस के साथ कैसे कोई कोर्ट परिसर में घूस जा रहा है. 2018 में पुलिस ने कोर्ट परिसर स्थित मालखाना से चोरी करते हुए कई चोरों को गिरफ्तार किया था. तत्कालीन एसपी ने कहा उस समय कहा था कि चोरों के पास से बरामद दोनों हथियार किसी न किसी केस में जब्त प्रदर्श से संबंधित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें