23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता को गुमराह कर विकास की रफ्तार को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे कुछ वार्ड पार्षद: मेयर

शहरवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना.

मुंगेर मुंगेर के मेयर कुमकुम देवी ने कहा कि कुछ ऐसे वार्ड पार्षद हैं जो अपनी स्वार्थसिद्धि के लिए जनता को गुमराह कर शहर में विकास की रफ्तार को प्रभावित करना चाहते हैं. लेकिन उनको पता होना चाहिए कि वर्तमान बोर्ड का एक ही लक्ष्य है शहर का विकास और शहरवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना. वे बुधवार को नगर निगम सभागार में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रही थी. मौके पर डिप्टी मेयर खालिद हुसैन मुख्य रूप से मौजूद थे. मेयर ने कहा कि वार्ड नंबर-17 की पार्षद श्चेता रानी अपने गुट के कुछ पार्षदों के सहयोग से मोगलबाजार में शहरी पीएचसी स्थापित करने के नाम पर राजनीति कर रही है. वे लोग कह रहे है कि मेयर यहां पीएचसी नहीं बनने देना चाहती है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग को एनओसी नहीं दे रही है. उनका यह बयान सिर्फ और सिर्फ मेरी छवि को धूमिल करना है. जबकि सत्यता यह है कि निगम के मोगलबाजार स्थित जमीन पर नगर प्रशासन का वहां पर सामुदायिक भवन अथवा विवाह भवन बनाने की योजना है. उस भवन के कुछ कमरों को जरूरत के हिसाब से पीएचसी संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को देने की योजना है. जिसका प्रस्ताव भी बोर्ड में रखा गया है. भवन बनने से पीएचसी भी संचालित होगा और निगम के आय का स्रोत भी मजबूत होगा. अगर इस जमीन को स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित किया जाता है तो निगम को करोड़ों की संपत्ति से हाथ धोना पड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व के बोर्ड और मेयर द्वारा वार्ड में लाइटिंग लगाने की योजना में काफी भेदभाव बरती गयी थी. वार्ड नंबर-14,19,20, 21, 23 व 24 में एक भी लाइट नहीं लगने दिया गया. जबकि उनके कार्यकाल में अब तक तीन हजार लाइटिंग लगाया गया. जिसमें सभी वार्ड को बराबर हिस्सेदारी दी गयी. 40 हाई मास्क लाइट लगाया गया और 10 स्थानों पर एलसीडी लगाया गया. उन्होंने कहा कि डेगू को देखते हुए एंटी लार्वा का छिड़काव निगम की ओर से करायी जा रही है. शीघ्र ही फॉगिंग और ब्लिचिंग का छिड़काव भी शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें