दहेज को ले नवविवाहिता की हत्या का प्रयास, पति ने दिया तीन तलाक
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में दहेज को लेकर नवविवाहिता की हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है.
पुलिस के पहुंचने पर पिता ने बेटी को कराया मुक्त
मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में दहेज को लेकर नवविवाहिता की हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. पीड़ित नवविवाहिता ने मंगलवार की रात ससुराल वालों पर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर तलाक भी दे दिया. जब डायल-112 की टीम पहुंची तो लड़की के पिता व अन्य परिजनों ने उसे ससुराल से मुक्त करा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.पीड़िता के पिता मो. नौशाद ने बताया कि 22 दिसंबर 2024 को उसकी बेटी की शादी गांव के ही मो आसिफ जावेद के साथ हुई थी. शादी के चार दिन बाद से ही उसके साथ दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. शुरूआत में लगा कि मामला शांत हो जायेगा. लेकिन मंगलवार की रात उसकी बेटी ने फोन कर कहा कि ये लोग जान से मार देंगे, बचा लीजिये. जिसके बाद मैंने डायल-112 पर कॉल किया. जब पुलिस पहुंची तो बेटी को उसके ससुराल से मुक्त करा कर इलाज के लिए रात में ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता ने बताया कि दहेज के लिए मेरे ऊपर लगातार पति व उसके घर वाले दबाव बना रहे थे. मंगलवार की रात पहले उसके साथ मारपीट की, फिर गले में फंदा लगाकर गला दबाकर मारने की कोशिश की. लेकिन तब तक मेरे पिता व अन्य वहां पहुंच गये और मुझे बचा लिया. इसके साथ ही पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया, मेरी जिंदगी बर्बाद हो गयी. मो. नौशाद ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने अस्पताल आकर मेरी घायल बेटी का फर्द बयान लिया है, जिसे मुफस्सिल थाना भेजने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है