21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट्रेडेम स्वास्थ्य केंद्र को अधिकारियों ने कराया बंद

नोट्रेडेम स्वास्थ्य केंद्र को अधिकारियों ने कराया बंद

मुंगेर: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों द्वारा जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी के अल्बर्ट रोड स्थित नोट्रेडेम स्वास्थ्य केंद्र को बंद करा दिया. बताया गया कि जिस रास्ते से उक्त स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा जा सकता है. उसी रास्ते में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसे लेकर एहतियात बरतते हुए यह निर्णय लिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद ने इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार को देते हुए उक्त स्वास्थ्य केंद्र को बंद कराए जाने की अपील की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य केंद्र को बंद करा दिया गया.

दूसरे अध्याय में ईस्ट कॉलोनी में भी पहुंचा संक्रमण: कोरोना वायरस संक्रमण का जमालपुर में दूसरा अध्याय शुरू हो गया है. जिसमें पहली बार ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में संक्रमण के मामले सामने आए हैं. आधिकारिक रूप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि वैसे तो ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र में ही जिला प्रशासन द्वारा आइसोलेशन वार्ड पहले अध्याय में ही चिह्नित किये गये थे. परंतु पहले अध्याय के 15 अप्रैल से 13 जून तक एक भी व्यक्ति ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में कोरोना से पॉजिटिव नहीं पाया गया था. इस बीच गुरुवार को पहली बार ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के अल्बर्ट रोड का एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं नयागांव बजरंगबली चौक की भी एक महिला कोरोना से संक्रमित मिली. हालांकि नियमानुसार संक्रमित महिला को क्वींस रोड हॉस्टल स्थित आइसोलेशन वार्ड में एडमिट करा दिया गया है. परंतु अब तक अल्बर्ट रोड के संक्रमित बुजुर्ग को आइसोलेट नहीं किया जा सका था. जानकारी में बताया गया है कि संक्रमित बुजुर्ग लकवा ग्रस्त है. जिसको लेकर स्थानीय अधिकारी जिला मुख्यालय से यह दिशानिर्देश पाने में लगा हुआ है कि आखिर इस लकवा ग्रस्त बुजुर्ग को कहां और कैसे आइसोलेट किया जाए. क्योंकि वह स्वयं पूरी तरह शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं है और उसे एक सहायक की आवश्यकता है.

20 व्यक्तियों का लिया गया सैंपल: जानकारी में बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर को 1 दिन में अधिकतम 20 व्यक्तियों की जांच करने का अधिकार मिला हुआ है. जिसको लेकर शुक्रवार को भी अलग-अलग क्षेत्रों के 20 संदिग्धों के सैंपल कलेक्ट किये गये. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी में बताया गया कि शुक्रवार को नयागांव बजरंगबली मंदिर क्षेत्र की महिला और छोटी केशोपुर नक्की नगर कि युवती के संपर्क में आने वाले लोगों का टेस्ट सैंपल कलेक्ट किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें