19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग छात्रा को भगा कर ले जा रहा था शिक्षक, ऑटो दुर्घटना में दोनों घायल

छात्रा का चल रहा इलाज, घायल शिक्षक फरार

मुंगेर. गुरु-शिष्य का पवित्र रिश्ता एक बार फिर मुंगेर में शर्मसार हो गया. हालांकि बुधवार को जिस ऑटो से नाबालिग छात्रा को प्रेम के जाल में फंसा कर प्राइवेट शिक्षक भाग रहा था वह श्रीकृष्ण सेतु पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें छात्रा व शिक्षक दोनों घायल हो गये. दोनों को मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. नाबालिग छात्रा को महिला वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जबकि पैर टूटने के कारण शिक्षक को पुरुष वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह अस्पताल से फरार हो गया. घायल नाबालिग छात्रा ने बताया कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट निवासी एक प्राइवेट शिक्षक 38 वर्षीय पंकज पासवान उर्फ देवराज के घर पर रोज सुबह 4:30 बजे वह पढ़ने जाती थी. वह शाहजुबैर मवि घोरघट में वर्ग अष्टम की छात्रा है. बुधवार को भी सुबह सर ने बुलाया था. सुबह जब वह ट्यूशन सेंटर पहुंची तो सर ने कहा चलो आज घूमने चलते हैं. जब उसने कहा कि मां को बताकर आते हैं, तो शिक्षक ने कहा कि चलो ऑटो पर बैठो रास्ते में घर है मां को बताते चलेंगे. इसके बाद वह ऑटो पर बैठ गयी. लेकिन इसके घर के पास ऑटो नहीं रुका तो उसने सर से कहा कि सर घर तो पार कर गया. इस पर सर ने कहा तुरंत दस मिनट में आ जायेंगे. इसके बाद ऑटो का साइडर परदा गिरा दिया और एक कपड़ा सूंघाया, जिससे वह बेहोश हो गयी. नाबालिग छात्रा की मां ने बताया कि जब उसकी बेटी काफी देर तक घर नहीं आयी तो हमलोग शिक्षक के घर पर गये. इसके बाद शिक्षक के मामा के मोबाइल पर फोन आया कि पंकज का एक्सीडेंट श्रीकृष्ण सेतु पर हो गया है. उसके साथ एक लड़की भी है. पंकज के मामा के हाथ से मोबाइल लेकर अपनी बेटी से बात की. बेटी ने बताया कि सर उसको धोखे में रखकर ऑटो पर कहीं ले जा रहे थे, पुल पर एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद हमलोग अस्पताल पहुंचे. हालांकि लड़की के परिजनों के अस्पताल आने के बाद शिक्षक पुरुष वार्ड से फरार हो गया. प्रशिक्षु आइपीएस सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक किसी ने इस मामले में थाने में शिकायत नहीं की है. अस्पताल से अगर फर्द बयान आता है तो उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें