मुंगेर.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-333बी बांक मोड़ के समीप बुधवार की सुबह वाहन चेकिंग कर रही पुलिस को देख कर भाग रहा ऑटो पलट गया. जब पुलिस वहां पहुंची और ऑटो की तलाशी ली तो उससे 57.375 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. हालांकि ऑटो पर सवार चालक सहित चारों तस्कर भाग निकले. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली कि बीआर10पीसी-0758 नंबर का ऑटो शराब तस्करी कर तेलिया तालाब की तरफ से एनएच-333बी बांक मोड़ की ओर आ रहा है. पुलिस ने तेलिया तालाब-बांक मोड़ के बीच में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. पुलिस ने एक ऑटो को रुकने का इशारा किया. उस पर चार लोग सवार थे. लेकिन ऑटो रोकने के बजाय चालक ऑटो तेज रफ्तार से भगाने लगा. लेकिन ऑटो बांक तीनबटिया से पहले पलट गया. जब तक पुलिस वहां पहुंची, चालक व उस पर सवार तीनों लोग भाग चुके थे. पुलिस ने जब ऑटो की तलाशी ली, तो उससे विभिन्न ब्रांड की 57.375 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. जबकि एक मोबाइल भी पुलिस ने जब्त की, जो भागने के क्रम में शराब तस्कर का गिर गया था.कहते हैं थानाध्यक्ष
मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक ऑटो से 57.375 लीटर विदेशी शराब बरामद की. जबकि चालक व तस्कर भाग निकले. घटनास्थल से एक मोबाइल भी बरामद किया है. ऑटो नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से तस्करों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है