नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निर्देश पर रविवार को बूंद सांस्कृतिक मंच द्वारा जमालपुर जुबली वेल, मुंगेर स्टेशन और छठ घाट पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 7:50 PM

मुंगेर. सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निर्देश पर रविवार को बूंद सांस्कृतिक मंच द्वारा जमालपुर जुबली वेल, मुंगेर स्टेशन और छठ घाट पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. जहां छठ पर्व पर आने वाले बिहारी मजदूरों के लिए श्रम संसाधन विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. नाटक के कलाकार बिनोद कुमार, राजन कुमार, रामविलास कुमार, परमानंद परोपकारी, डिंपल वर्मा, प्रियंका कुमारी, एंजेल थे. जिनके द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. जिसका उद्देश्य लोगों को संबंधित योजना का लाभ लेने तथा बिहार से बाहर जाने से रोकना है. नाटक के माध्यम से लोगों में यह भी जागरूकता लाना है कि अब राज्य सरकार मजदूरों के लिए कई तरह की योजना चला रखी है. जिससे वो अपने प्रदेश में रह कर ही अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version