जमालपुर. क्षेत्र को टीवी मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देश पर रेलवे को भी सक्रिय किया गया है. इसी को लेकर मंगलवार को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर के तत्वावधान में टीवी मुक्त भारत के लिए जागरूकता रैली निकाली. नेतृत्व पूर्व रेलवे अस्पताल जमालपुर के सीएमएस डॉ अजय कुमार, एसीएमएस डॉ जेके प्रसाद और एसीएमएस डॉ आई चटर्जी ने संयुक्त रूप से किया. पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल परिसर से निकलने वाली रैली में चिकित्सकों के अतिरिक्त चिकित्सा कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए. यह रैली ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र के विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए अल्बर्ट रोड में आकर समाप्त हु.ई जहां चिकित्सकों ने बताया कि रेलवे द्वारा टीवी मुक्त देश की परिकल्पना को देखते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का कैलेंडर जारी किया गया है. इसके तहत पिछले महीने से ही कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिस सिलसिले में मंगलवार को टीवी एलिमिनेशन अवेयरनेस रैली निकल गई. 20 फरवरी को टीवी के मरीजों के लिए स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर डॉ. गौरी शंकर दास, रविंद्र कुमार, आर्यन, शंकर कुमार के साथ भारत स्काउट गाइड के बच्चे शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है