विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली जागरूकता रैली, बचाव का दिया संदेश

छात्रहित को ध्यान में रखते हुये नामांकन के लिये 25 से 30 अप्रैल तक पोर्टल खोला गया है.

By AMIT JHA | April 25, 2025 6:34 PM

मुंगेर विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को जिला मलेरिया कार्यालय से जागरूकता रैली निकाला गया. जिसे सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिंहा तथा जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. रामप्रवेश ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली में एएनएम स्कूल की छात्राओं के साथ मलेरिया विभाग के कर्मचारी शामिल थे. रैली अस्पताल से निकल कर कोतवाली चौक, एक नंबर ट्रैफिक होते हुये किला गेट से वापस सदर अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुआ. इस दौरान रैली में शामिल छात्राओं ने मलेरिया से बचाव को लेकर पंपलेट का वितरण किया. साथ ही नारे लगाकर लोगों को मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि मलेरिया की जांच एवं उपचार की सुविधा सभी सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध है. इस बीमारी से बचाव के लिये घर के आसपास जल जमाव न होने दें. साथ ही कूड़ा-कचरा एवं गंदगी न फैलायें. विश्व मलेरिया दिवस को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रभात फेरी, स्कूली बच्चों के बीच चर्चा आदि कार्यक्रम किये गये. मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार पंकज कुमार प्रणव, राजकुमार प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है