पल्स पोलियाे अभियान को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली
जिले में 16 से 21 नवंबर तक पल्स पोलियाे अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जायेगा. इसे लेकर शनिवार को सदर अस्पताल में एएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी.
मुंगेर. जिले में 16 से 21 नवंबर तक पल्स पोलियाे अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जायेगा. इसे लेकर शनिवार को सदर अस्पताल में एएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार तथा डीपीओ मो. फैजान आलम अशरफी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीआईओ ने बताया कि जिले में 0 से 5 आयु वर्ष के बच्चों को 16 से 21 नवंबर तक पोलियाे मुक्त कराने के लिये पल्स पोलियाे अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया गया. जिसे लेकर शनिवार को सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों व विद्यार्थियों में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि रविवार को सदर अस्पताल में पल्स पोलियाे अभियान का शुभारंभ किया जायेगा. इसमें सभी टीकाकरण कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर जाकर बच्चों को पोलिया की खुराक पिलायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है