Loading election data...

सदर अस्पताल में तीन-तीन काउंटरों पर बनाया जा रहा आयुष्मान गोल्डन कार्ड

20 से 25 नवंबर के बीच ओपीडी में बनाया गया 132 लाभुकों का गोल्डन कार्ड.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:26 PM

मुंगेर. जिले में 20 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महाअभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर सदर अस्पताल के ओपीडी में तीन अलग-अलग काउंटरों पर प्राथमिकता के आधार लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक दिन ओपीडी में आने वाले मरीजों का आभा आईडी कार्ड भी बनाया जा रहा है. सदर अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन ने बताया कि सदर अस्पताल में 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चल रहे आयुष्मान कार्ड निर्माण महाअभियान को लेकर वृहद रूप से कार्य किया जा रहा है. इसके लिये ओपीडी में बने तीन काउंटरों पर सभी डाटा ऑपरेटरों को आयुष्मान कार्ड तथा मरीजों का आभा आईडी कार्ड बनाया जा रहा है. जहां लाभुक अपना कार्ड बना सकते हैं. इसके अतिरिक्त प्रतिदिन सभी डाटा ऑपरेटरों के साथ बैठक कर आयुष्मान कार्ड तथा आभा आईडी कार्ड निर्माण की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों के 30 प्रतिशत आभा आईडी तथा चयनित लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को कार्ड मिल सके. उन्होंने बताया कि 20 से 25 नवंबर के बीच अबतक सदर अस्पताल में कुल 2,413 मरीज पहुंचे हैं. जिसमें से 576 मरीजों का आभा आईडी बनाया गया है. जबकि इस दौरान चयनित कुल 132 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें उपलब्ध कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version