मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल में शुरू हुई आयुष्मान सेवा, सीएस ने किया उद्घाटन
डॉ हर्षवर्धन ने कहा आयुष्मान शुरू होने से गरीब मरीजों को मिलेगी बेहतर मुफ्त स्वास्थ्य सेवा
डॉ हर्षवर्धन ने कहा आयुष्मान शुरू होने से गरीब मरीजों को मिलेगी बेहतर मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मुंगेर. सफियासराय में एनएच-80 किनारे स्थित मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अपनी सेवाओं की शुरूआत कर दी है. अस्पताल में अब आयुष्मान कार्डधारी गरीब और बुजुर्ग मरीजों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा यहां उपलब्ध हो सकेंगी. बुधवार को इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा एवं अस्पताल के एमडी डॉ हर्षवर्धन ने फीता काट कर किया. सिविल सर्जन ने कहा कि मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. जो आज से आयुष्मान भारत योजना से अच्छादित हुआ है. यहां पर जनरल मेडिसिन, इमरजेंसी सेवा, सामान्य सर्जरी, प्रसूति और स्त्री रोग, संक्रामक रोग के मरीजों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज संभव हो सकेगा. इसमें कई ऐसी बीमारी होती थी जिसके लिए कार्डधारियों को बाहर जाना पड़ता था. लेकिन अब उनको बाहर जाना नहीं पड़ेगा. अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान कार्डधारक मरीजों को बिना किसी परेशानी के तुरंत इलाज मिले इसके लिए व्यापक इंतजाम किया है. खास कर विशेष हेल्पडेस्क स्थापित किया है. जहां लाभार्थी अपने कार्ड का सत्यापन करवा सकते हैं और संबंधित सेवाओं का लाभ उठा सकते है. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल का उद्देश्य कभी भी स्वास्थ्य सेवाओं का व्यवसायीकरण करना नहीं रहा है. यहां पर गरीब से गरीब मरीजों का भी उचित शुल्क पर इलाज की सुविधा दी जाती रही है. आयुष्मान से जुड़ कर अब यह हॉस्पिटल बेहतर से बेहतर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा कार्डधारियों को उपलब्ध करायेगी. इसका लाभ सिर्फ मुंगेर ही नहीं इससे सटे दूसरों जिले के मरीजों को भी मिल पायेगा. सारा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का हिस्सा मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल का इस योजना से जुड़ने का एक ही मकसद है कि हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे. हमारी टीम में अनुभवी डॉक्टरों, सर्जनों, नर्सिंग स्टॉफ की समर्पित टीम काम कर रही है. जो मरीजों का सेवा भाव से इलाज करते हैं. उन्होंने कहा कि यह अस्पताल भविष्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत और अधिक सुविधाओं को जोड़ने की योजना बना रहा है. ताकि यह योजना स्वास्थ्य सेवा में एक नई क्रांति लाए और क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगों को इसका लाभ मिले. मौके पर दर्जन भर विशेषज्ञ चिकित्सक, फिजिशियन, सर्जन सहित शहर के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है