निबंध लेखन में मो. अजहर एवं पोस्टर मेकिंग में राजकुमार प्रथम

वैचारिक रूपरेखा निबंध लेखन के जरिए ही सामने आ सकती है

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:09 PM

जमालपुर जमालपुर कॉलेज, जमालपुर एनएसएस ईकाई द्वारा 12 से 19 जनवरी के बीच युवा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसे लेकर बुधवार को महाविद्यालय स्तर पर निबंध और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार पोद्दार ने किया. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि हमारे युवा देश के विकास के लिए, जो कुछ करना चाहते हैं या वे जिस तरह देश के विकास में अपनी भूमिका अदा करना चाहते हैं. उसकी वैचारिक रूपरेखा निबंध लेखन के जरिए ही सामने आ सकती है. एनएसएस पीओ डा. चंदन कुमार ने बताया कि जिसमें निबंध लेखन में मो. अजहर कासमी प्रथम स्थान, अनुष्का राज दूसरे तथा सृष्टि कुमारी तीसरे स्थान पर रही. जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राजकुमार चौधरी प्रथम स्थान, शिवम कुमार दूसरे तथा स्नेहा कुमारी और लूसी कुमारी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही. वहीं 13 जनवरी के हुए भाषण प्रतियोगिता में राजा कुमार प्रथम, द्वितीय स्थान पर लूसी कुमारी एवं तीसरे स्थान पर स्नेहा कुमारी रहीं थी. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. चन्दा कुमारी, डॉ रिंकू रॉय और डॉ विनोद रंजन थे, निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. संजीव कुमार और डॉ अजय कुमार प्रभाकर थे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में दिव्या, संध्या, मिसी, प्रियांशु राज, सुष्मिता, विष्णु, अमन, अंशुल, रिया कुमारी, सीता, कोमल, कुणाल कुमार, अंकुश कुमार, आशीष कुमार, प्रीति कुमारी, अनुष्का राज, शेखर, अनुज आदि ने प्रतिभाग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version