Loading election data...

आज से चार केंद्रों पर आरंभ होगी बीएड पार्ट-1 व 2 की परीक्षा

कुल चार परीक्षा केंद्र बनाये गये

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:48 PM

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-1 तथा सत्र 2022-24 बीएड पार्ट-2 की परीक्षा 15 मई से ली जायेगी. इसके लिये कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रथम पाली में बीएड पार्ट-2 तथा दूसरी पाली में बीएड पार्ट-1 की परीक्षा होगी. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि सत्र 2022-24 बीएड पार्ट-2 की परीक्षा 15 से 27 मई के बीच ली जायेगी. जबकि सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-1 की परीक्षा 15 से 29 मई तक ली जायेगी. दोनों सत्रों की परीक्षा के लिए कुल चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रथम पाली में सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक बीएड पार्ट-2 की परीक्षा ली जायेगी, जबकि दूसरी पाली में बीएड पार्ट-1 की परीक्षा होगी. जो अपराह्न 2 से शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया सभी केंद्रों के लिए केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गयी है, जबकि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है.

18 मई तक स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन का मौका

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन को लेकर विद्यार्थियों को मंगलवार से दोबारा पोर्टल खोला गया है. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के सेंटअप वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश नामांकन लेने से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थी 14 से 18 मई के बीच नामांकन ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को कॉलेजों में दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी. विद्यार्थी सीधे नामांकन शुल्क जमा कर रसीद डाउनलोड कर लेंगे, जबकि एससी-एसटी के छात्र-छात्राएं तथा सभी वर्ग की छात्राओं को शून्य भुगतान पर क्लिक कर रसीद डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका नामांकन रद्द माना जायेगा. बता दें कि उक्त सत्र के लिए विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पूर्व की प्रक्रिया में कुल 29,380 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं. जिसमें कला संकाय में कुल 26,067, विज्ञान संकाय में 3,005 तथा वाणिज्य संकाय में 308 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं.

6 जून से भराया जायेगा एलएलबी के लिये परीक्षा फॉर्म

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-5 के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 6 जून से भराया जायेगा. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-1, 3 और 5 में नामांकित विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 6 जून से भराया जायेगा. इसमें उक्त तीनों सत्रों के विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क के 6 से 13 जून के बीच परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. जबकि 14 से 16 जून के बीच 100 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिना विलंब शुल्क के उक्त तीनों सत्रों के विद्यार्थियों को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, जबकि विलंब शुल्क के साथ 600 रुपये का परीक्षा फॉर्म शुल्क विद्यार्थियों को जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version