कल से भराया जायेगा बी-फॉर्मा सेमेस्टर-7 का परीक्षा फॉर्म

जिसमें बिना विलंब शुल्क 1 हजार तथा विलंब शुल्क के साथ 1,100 रूपये का शुल्क जमा करना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 6:38 PM

मुंगेर . एमयू के सत्र 2020-24 बी-फॉर्मा सेमेस्टर-7 सहित बैकलॉग के सेमेस्टर1, 3 और 5 के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 17 जनवरी शुक्रवार से भरायेगा. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी की गयी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के लिये 17 से 21 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा. जबकि 22 और 23 जनवरी को 100 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा. जिसमें बिना विलंब शुल्क 1 हजार तथा विलंब शुल्क के साथ 1,100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.

———————————————————-

एलएलबी सेमेस्टर-1 में अबतक 99 रजिस्ट्रेशन

मुंगेर . एमयू ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 जनवरी से आरंभ किया है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थियों को 13 से 20 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया है. जबकि 21 से 23 जनवरी के बीच 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन का समय दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिना विलंब शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिये विद्यार्थियों को 200 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 300 रुपये का ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. वहीं रजिस्ट्रेशन के पूर्व विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज में दस्तावेज का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 99 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

एलएलबी में कुल 327 नामांकन

मुंगेर . विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-5 में 3 जनवरी से नामांकन ले रहा था. जिसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 14 जनवरी तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो चुकी है. इधर उक्त सत्र के सेमेस्टर-3 में कुल 173 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. जबकि सेमेस्टर-5 में कुल 154 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version