बी-फार्मा सेमेस्टर छह की 14 सितंबर से होगी परीक्षा
बी-फार्मा सेमेस्टर छह की 14 सितंबर से होगी परीक्षा
मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बी-फार्मा सेमेस्टर छह शैक्षणिक सत्र 2020-24 के परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक की भी नियुक्ति कर दी गई है तथा परीक्षा का प्रोग्राम भी जारी कर दिया गया है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि बी-फार्मा सेमेस्टर-छह शैक्षणिक सत्र 2020-24 की परीक्षा 14 सितंबर से 21 सितंबर के बीच प्रतिदिन एक पाली में संपन्न कराई जायेगी. इसके लिए धनराज सिंह कालेज सिकंदरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस परीक्षा केंद्र पर बाबा राजाराम कालेज आफ एजुकेशन फॉर्मेसी व जमुई कालेज आफ फार्मेसी में बी-फार्मा सेमेस्टर-छह शैक्षणिक सत्र 2020-24 में नामांकित विद्यार्थी परीक्षा देंगे. डॉ निखिलेश कुमार को डीआरएस कालेज स्थित परीक्षा केंद्र का केंद्राधीक्षक बनाया गया है. जबकि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रोग्राम के आधार पर प्रतिदिन एक पाली में परीक्षा संपन्न कराई जायेगी.
तिथि कोर्स नंबर विषय14 सितंबर पीएस 1601 फार्मास्यूटिक्स-सात
19 सितंबर पीएस 1603 फार्माकोग्नोसी-पांच
20 सितंबर पीएस 1604 फार्माकोलाजी-दो21 सितंबर पीएस 1605 फार्मास्यूटिकल एनालिसिस-तीन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है