आज से पांच केंद्रों पर होगी स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की सब्सिडियरी परीक्षा
सितंबर माह में बाढ़ के कारण स्थगित कर दी गयी थी परीक्षा
प्रतिनिधि, मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से सितंबर माह में बाढ़ के कारण स्थगित सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलाॅग की सब्सिडियरी परीक्षा बुधवार से पांच केंद्रों पर आरंभ की जा रही है. परीक्षा 23 नवंबर तक प्रतिदिन दो पालियों में ली जायेगी.परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा बुधवार से ली जा जायेगी. पांच केंद्रों पर 23 नवंबर तक परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक ली जायेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं उक्त सत्र के विद्यार्थी पूर्व में जारी एडमिट कार्ड के आधार पर ही परीक्षा में शामिल होंगे. इधर बुधवार को पहले दिन प्रभम पाली में कला संकाय के भूगोल पेपर-1 तथा विज्ञान संकाय के जुलॉजी पेपर-1 की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में कला/वाणिज्य-गणित पेपर-1 तथा दूसरी पाली में वाणिज्य संकाय के बिजनेस ऑग्रेनाइजेशन विषय की परीक्षा ली जायेगी.
जल्द जारी होगी स्नातक पार्ट-2 प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि
मुंगेर. वैसे तो एमयू ने अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स व सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा ले ली गयी है. वहीं अब जल्द ही उक्त सत्र के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा को लेकर भी तिथि निर्धारित की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-2 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा को लेकर जल्द ही तिथि निर्धारित कर इसकी सूचना विद्यार्थियों को दे दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है