23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार तीसरे दिन ट्रेन परिचालन बंद रहने से रेल यात्रियों का बुरा हाल

मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत जमालपुर भागलपुर रेलवे स्टेशन के बीच लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा.

प्रतिनिधि, जमालपुर. मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत जमालपुर भागलपुर रेलवे स्टेशन के बीच लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा. हालांकि, शाम में पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया. दिन भर रेल सेवा बंद रहने से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ी रही. हाल यह था कि कोई अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए ट्रेन नहीं मिलने के कारण परेशान थे तो किसी का इंटरव्यू छूट रहा था तो कोई दूर-दराज से यहां उतरने वाला व्यक्ति अपना घर नहीं पहुंच पा रहा था. मंगलवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. न केवल भागलपुर जाने के लिए यात्रियों को ट्रेन नहीं मिल पा रही है. बल्कि पश्चिम की ओर किऊल जाने के लिए भी रेल यात्री परेशान है, क्योंकि जमालपुर से किऊल के लिए 8 से 9 घंटे बाद लोगों को ट्रेन मिल पा रही है. कुछ लोग ऐसे भी मिले जो किऊल जाकर वहां से दूसरी ट्रेन पकड़ने वाले थे, परंतु किऊल जाने के लिए भी ट्रेन नहीं मिल पा रही थी.

कहते हैं परेशान रेलयात्री

– जमालपुर प्रखंड के चिरैयाबाद पाटम निवासी गोविंद कुमार ने बताया कि उसे किऊल जाना है. जहां से उसे पटना के लिए रवाना होना है. इसके लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन चार घंटे से वह जमालपुर रेलवे स्टेशन पर किऊल जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा है.

रेलयात्री गोविंद कुमार

– महेश दास ने बताया कि उसे अभयपुर जाना है. वह हावड़ा से सुपर एक्सप्रेस पकड़ कर भागलपुर तक पहुंचा था, भागलपुर से वह ऑटो पकड़कर जमालपुर पहुंचा. जहां से अभयपुर जाने के लिए वह 5 घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहा है, क्योंकि अभयपुर के बेलदारी में उसका घर है.

रेलयात्री महेश दास

– पाटम निवासी सोनू कुमार ने बताया कि उसे हावड़ा जाना है. भागलपुर के लिए ट्रेन नहीं चलने की स्थिति में वह किऊल से कोई ट्रेन पकड़ कर हावड़ा जाना चाहता है, परंतु किऊल जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं मिल पा रही है. इस कारण वह पिछले 5 घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहा है.

रेलयात्री सोनू कुमार

– जमालपुर केशवपुर निवासी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि उसे दिल्ली जाना है. विक्रमशिला एक्सप्रेस से उसकी टिकट है. जमालपुर से किऊल जाने के इंतजार में वह स्टेशन पर पिछले 4 घंटे से बैठा है. उसे बताया गया था कि जमालपुर होकर 14003 अप मालदा टाउन-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस किऊल की ओर जाने वाली है.

रेलयात्री राजकुमार मिश्रा

– कहलगांव निवासी निरंजन कुमार ने बताया कि उसे सुल्तानगंज जाना है. जमालपुर में सुल्तानगंज की ओर कोई ट्रेन नहीं जा रही है. इसके लिए सड़क मार्ग से जाने पर ऑटो वाले 200 रुपये की मांग रहे हैं.

यात्री निरंजन कुमार

– दशरथपुर इटवा निवासी विनय कुमार पटेल ने बताया कि वह रेलवे सुरक्षा बल सियालदह पोस्ट में तैनात है. जमालपुर से सियालदह जाने के लिए भागलपुर जाना है. सड़क मार्ग से जाने के लिए ऑटो चालक द्वारा ढाई सौ रुपये की मांग की गयी.

विनय कुमार पटेलB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें