बदलो बिहार समागम आज
बिहार में बदलाव और न्याय के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए 9 मार्च को ‘बदलो बिहार महाजुटान’ का आयोजन पटना के गांधी मैदान में किया जायेगा.
मुंगेर. बिहार में बदलाव और न्याय के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए 9 मार्च को ‘बदलो बिहार महाजुटान’ का आयोजन पटना के गांधी मैदान में किया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर शनिवार को टाउन हॉल में ‘बदलो बिहार समागम’ का आयोजन होगा. भाकपा माले के सतीश प्रसाद सतीश ने बताया कि समागम में माले महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य होंगे, जबकि मुख्य वक्ता भाकपा माले विधायक नेता महबूब आलम, आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन महासचिव सह एमएलसी शशि यादव, ऐक्टू महासचिव आरएन ठाकुर व बिहार राज्य विद्यालय रसोइया महासंघ के महासचिव सरोज चौबे होंगे.
———-सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
मुंगेर. केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति द्वारा शुक्रवार को बेकापुर जगदीश भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों द्वारा विसर्जन समिति के उप सचिव प्रीतम सिंह को आसा पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर माला पहना और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेश दास, संत शरण, राजेश्वर राज, मोहन वर्मा, साहेब यादव, राजीव योगाचार्य, अमन कुमार, नीलम वर्मा, रवि मोहन, रोबिन केशरी, जियाउल रहमान,अनिल कुमार मंडल, ललन पान, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है