महादलित परिवारों के साथ बलिया की मुखिया गयीं अयोध्या

मुखिया संघ की जिलाध्यक्ष सह बलिया पंचायत की मुखिया सारिका सिंह महादलित परिवारों के साथ रविवार को अयोध्या धाम तीर्थ यात्रा के लिए बस से रवाना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:50 PM
an image

प्रतिनिधि, संग्रामपुर. मुखिया संघ की जिलाध्यक्ष सह बलिया पंचायत की मुखिया सारिका सिंह महादलित परिवारों के साथ रविवार को अयोध्या धाम तीर्थ यात्रा के लिए बस से रवाना हुई. बस को स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस यात्रा में 30 महादलित महिलाएं व पुरुष शामिल हैं. मुखिया महादलित परिवारों को अपने खर्चे से अयोध्या ले जा रही है और उनके आवासन व भोजन की व्यवस्था की है. मौके पर विधायक ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है. सुखी संपन्न लोग तो अपने खर्चे से श्री राम का दर्शन करने तो चले जाते हैं, लेकिन गरीब महादलित परिवारों के लिए पंचायत की मुखिया द्वारा ले जाया जा रहा है जो सराहनीय है. महादलित परिवारों के साथ यात्रा पर जा रही मुखिया सारिका सिंह ने कहा कि उनके मन में बहुत दिन से यह विचार था कि महादलित परिवार की महिलाओं के साथ तीर्थाटन पर जाएं. इस समय अयोध्या में प्रभु श्री राम का विशाल व भव्य मंदिर बनकर तैयार है. ऐसे में इन महादलित परिवारों के साथ खासकर महिलाओं के साथ तीर्थ यात्रा पर जाना एक अलग ही सुकून है. मौके पर बीडीओ अनीश रंजन, बीपीआरओ अमरजीत साबरी, मुखिया वीर कुंवर, समाजसेवी ललन सिंह, निर्मल सिंह कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलनयन सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version