बालूरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस 6 घंटे लेट

13413 अप बालूरघाट- भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस रविवार को लगभग 6 घंटे लेट चलकर जमालपुर पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 10:08 PM

जमालपुर. 13413 अप बालूरघाट- भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस रविवार को लगभग 6 घंटे लेट चलकर जमालपुर पहुंची. साथ ही कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी विलंब से हुआ. जिसके कारण रेल यात्री परेशान रहे. जानकारी के अनुसार 13413 अप बालूरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:42 बजे है, परंतु यह ट्रेन रविवार की सुबह 6:36 बजे जमालपुर पहुंची. साथ ही 03428 डाउन किऊल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय प्रातः 6:39 बजे के बजाय प्रातः 7:40 बजे जमालपुर पहुंची. इसके कारण 03487 अप जमालपुर-किऊल पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय प्रातः 7:20 बजे के बजाय 8:05 बजे जमालपुर से गंतव्य के लिए रवाना हुई. 03236 डाउन दानापुर-साहिबगंज स्पेशल पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 9:52 बजे के बजाय 10:59 बजे जमालपुर आई. 03413 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय अपराह्न 12:20 बजे के बजाय 13:30 बजे जमालपुर पहुंची. 05551 डाउन रक्सौल-देवघर स्पेशल ट्रेन भी लगभग ढाई घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय अपराह्न 13:08 बजे था, परंतु यह ट्रेन 15:30 बजे जमालपुर पहुंची. 13424 डाउन अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस भी 2 घंटे लेट चली. ट्रेन अपने निर्धारित समय 13:44 बजे के बजाय 15:42 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त 03417 अप मालदा टाउन-उधना स्पेशल ट्रेन भी रविवार को संध्या 16:42 बजे से लगभग 2 घंटे से अधिक लेट के साथ संध्या 19:10 बजे जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version