एमयू के बैंक खातों के संचालन से शिक्षा विभाग ने हटायी रोक
मुंगेर विश्वविद्यालय के बैंक खातों के संचालन पर लगे रोक को शिक्षा विभाग द्वारा हटा दिया गया है.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के बैंक खातों के संचालन पर लगे रोक को शिक्षा विभाग द्वारा हटा दिया गया है. जिसे लेकर शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने पत्र भी जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि विभाग द्वारा एमयू के बैंक खातों पर पूर्व में रोक लगायी गयी थी. वहीं अब उच्च न्यायालय के आदेश पर विभाग द्वारा बैंक खातों के संचालन से रोक हटायी जाती है. साथ ही विश्वविद्यालय को पूर्व की तरह बैंक खातों के संचालन किये जाने की अनुमति दी जाती है. बता दें कि 16 मई को पटना में शिक्षा विभाग के बजट समीक्षा बैठक में एमयू की कुलपति प्रो. श्यामा राय के शामिल नहीं होने को लेकर विभाग द्वारा एमयू के पीएल खाता सहित सभी बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा दी गयी थी. वहीं रोक के 26 दिनों बाद विभाग द्वारा उच्च न्यायालय पटना के आदेश पर रोक को हटा लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है