आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल बैंक कर्मी 14 लाख गबन कर हुआ फरार
आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल के कर्मी मोनू कुमार इंश्योरेंस सेक्टर का 14 लाख रुपये गबन कर फरार हो गया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल के कर्मी मोनू कुमार इंश्योरेंस सेक्टर का 14 लाख रुपये गबन कर फरार हो गया. वह मोतिहारी जिले के मधुवन गांव का रहने वाला है. इसे लेकर बैंक के एक कर्मी सतीश कुमार ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत किया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है. आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल बैंक मुंगेर शाखा के कर्मचारी हाजीपुर वैशाली निवासी सतीश कुमार ने कोतवाली थाना में दिये आवेदन में कहा है कि मोनू कुमार आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल बैंक का कर्मचारी था. जो इंश्योरेंस का पैसा बैंक के खाते में उपभोक्ताओं से जमा नहीं करवा कर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लेता था. कुछ माह पूर्व उसने बैंक की नौकरी छोड़ दिया. उसके जाने के बाद कई उपभोक्ताओं ने बैंक आकर शिकायत दर्ज कराया कि उसका इंश्योरेंस का पैसा जमा नहीं हुआ है. जब बैंक द्वारा छानबीन किया गया तो पाया गया कि उपभोक्ताओं के इंश्योरेंस का लगभग 14 लाख रुपये अपने खाता में ट्रांसफर कर मोनू कुमार बैंक की नौकरी छोड़ कर फरार हो गया है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि सतीश कुमार के आवेदन पर बैकिंग फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है