बरौनी ने एकतरफा मुकाबले में भागलपुर को 4-0 से किया पराजित

बरौनी ने एकतरफा मुकाबले में भागलपुर को 4-0 से किया पराजित

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 9:53 PM

मुंगेर. सदर प्रखंड के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में रविवार से ऑल इंडिया रविंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बरौनी की टीम ने एकतरफा मुकाबले में भागलपुर को 4-0 से पराजित किया. उपस्थित अतिथियों ने स्व. सिंह के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया. जबकि मैदान में खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. खेल प्रारंभ होते हुए दोनों टीमों जोरदार आगाज किया. लेकिन खेल के पांचवे मिनट में बरौनी टीम के खिलाड़ी लाल टुडू को जैसे ही मौका मिला उसने भागलपुर के गोल पोस्ट में गेंद को डाल दिया. शुरुआती पांचवें मिनट में गोल खाने के बाद भगालपुर टीम टूटने लगी. जिसका फायदा उठाते हुए लाल टूडू ने टीम के लिए 13वें मिनट में दूसरा गोल कर दिया. जबकि बरौनी टीम के खिलाड़ी नीतीश ने टीम के लिए 17 वें मिनट में गोल कर टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी. मध्यांतर के बाद भागलपुर की टीम ने संभलने का प्रयास तो किया, लेकिन गोल करने में टीम के खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला. लेकिन बरौनी टीम के लाल टुडू को 45 वें मिनट में जैसे ही मौका मिला उसने गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया. लेकिन भागलपुर की टीम खेल के अंत तक कोई गोल नहीं कर सकी. लाल टुडू के हैट्रिक गोल से बरौनी की टीम 4-0 से मैच जीत लिया. लाल टुडू को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णाय मंडली में राहुल कुमार, मो. रज़ी अहमद, संतोष कुमार और अजय कुमार मौजूद थे. मौके पर साहब मलिक, मो. फिरोज, जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोज कुमार अरुण, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, पूर्वेदु नारायण सिंह, राजेश कुमार पासवान, संजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह बिहार फुटबॉल रेफरी संगठन अध्यक्ष प्रवीण शंकर मुख्य रूप से मौजूद थे. खेल के संयोजक भवेश कुमार बंटी ने बताया कि सोमवार को झारखंड का मुकाबला एकलव्य बिहार से होगा. मुंगेर. सदर प्रखंड के बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में रविवार से ऑल इंडिया रविंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बरौनी की टीम ने एकतरफा मुकाबले में भागलपुर को 4-0 से पराजित किया. उपस्थित अतिथियों ने स्व. सिंह के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया. जबकि मैदान में खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. खेल प्रारंभ होते हुए दोनों टीमों जोरदार आगाज किया. लेकिन खेल के पांचवे मिनट में बरौनी टीम के खिलाड़ी लाल टुडू को जैसे ही मौका मिला उसने भागलपुर के गोल पोस्ट में गेंद को डाल दिया. शुरुआती पांचवें मिनट में गोल खाने के बाद भगालपुर टीम टूटने लगी. जिसका फायदा उठाते हुए लाल टूडू ने टीम के लिए 13वें मिनट में दूसरा गोल कर दिया. जबकि बरौनी टीम के खिलाड़ी नीतीश ने टीम के लिए 17 वें मिनट में गोल कर टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी. मध्यांतर के बाद भागलपुर की टीम ने संभलने का प्रयास तो किया, लेकिन गोल करने में टीम के खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला. लेकिन बरौनी टीम के लाल टुडू को 45 वें मिनट में जैसे ही मौका मिला उसने गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया. लेकिन भागलपुर की टीम खेल के अंत तक कोई गोल नहीं कर सकी. लाल टुडू के हैट्रिक गोल से बरौनी की टीम 4-0 से मैच जीत लिया. लाल टुडू को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णाय मंडली में राहुल कुमार, मो. रज़ी अहमद, संतोष कुमार और अजय कुमार मौजूद थे. मौके पर साहब मलिक, मो. फिरोज, जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोज कुमार अरुण, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, पूर्वेदु नारायण सिंह, राजेश कुमार पासवान, संजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह बिहार फुटबॉल रेफरी संगठन अध्यक्ष प्रवीण शंकर मुख्य रूप से मौजूद थे. खेल के संयोजक भवेश कुमार बंटी ने बताया कि सोमवार को झारखंड का मुकाबला एकलव्य बिहार से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version