116 वर्ष की उम्र में स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी बताशो देवी ने ली अंतिम सांस
देश की आजादी में अपने प्राण को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्व. जगदीश सिंह की धर्मपत्नी बताशो देवी 116 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली.
संग्रामपुर. देश की आजादी में अपने प्राण को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्व. जगदीश सिंह की धर्मपत्नी बताशो देवी 116 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. निधन की खुबर सुनते ही संग्रामपुर के झिुकुली स्थित उनके आवास पर उनके शुभचिंतकों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को तिरंगा झंडा से लपेटा गया और अंतिम संस्कार यात्रा निकाली गयी. सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इससे पूर्व संग्रामपुर थाना पुलिस ने गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर उनका सम्मान किया.
बताया जाता है कि स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही जगदीश सिंह देश की आजादी में हुए आंदोलन में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई थी. वे अंग्रेजों की खातिरदारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. यहां तक कि उनके पास जो जेवरात थे, उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के लिए दान में दे दी थी. बताशो देवी के निधन पर विधायक राजीव कुमार सिंह उनके आवास पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं नगर पंचायत संग्रामपुर के वार्ड नंबर 05 की पार्षद सरोजनी देवी ने अपनी मां के निधन पर गहरी शोक संवेदन व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बचपन से अबतक मेरी मां स्वतंत्रता संग्राम की कहानी सुनाया करती थी कि किस प्रकार देश के वीर सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी. आज मेरे सिर से मां के आंचल उड़ गए. वे अपने पीछे तीन पुत्र, एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गयी. उनके निधन पर मुख्य पार्षद नीलम देवी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह, पूर्व प्रमुख प्रमोद कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह, रेणु देवी, कलावती देवी, मंजू देवी, संजू देवी, रविन्द्र सिंह सहित अन्य अपनी संवेदना प्रकट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है