12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैटरी लदा पिकअप वाहन पलटा, दो रेफर

बैटरी लदा पिकअप वाहन पलटा, दो रेफर

सीएसची से रेफर किये गये दो घायल एंबुलेंस के अभाव में तीन घंटे तक कराहते रहे

फोटो संख्या :

फोटो कैप्शन : 15,16- घायल चालक व अन्य

प्रतिनिधि, संग्रामपुर

————————–

सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में संग्रामपुर चौक एवं बेलहर थाना क्षेत्र के जमुआ मोड़ के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे पिकअप पर सवार चालक सहित तीन व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए. जबकि दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन एंबुलेंस के अभाव में तीन घंटे तक मरीज सीएचसी में कराहते रहे.

अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी वाहन, चालक सहित तीन घायल

बताया जाता है कि मुंगेर के बैटरी व्यवसायी चांद, छोटू और अली मुंगेर से पिकअप वाहन लेकर पुराना बैटरी लेने के लिए संग्रामपुर आ रहे थे. तभी जमुआ चूड़ा मिल के समीप पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं संग्रामपुर थाना की पुलिस द्वारा घंटों मशक्कत के बाद गड्ढे से पिकअप को निकाला और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया. जिसमें चालक चांद और उसके बगल के सीट पर बैठे छोटू की हालत गंभीर बताई जा रही है. अली जो पिकअप के पीछे बैठा हुआ था उसे मामूली चोटें आई है.

रेफर मरीज को अस्पताल में नहीं मिली एंबुलेंस सेवा

वाहन दुर्घटना में घायल चांद व छोटू की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने के कारण घायल मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र में ही घंटों दर्द से कराहना पड़ा और एंबुलेंस के लिए इंतजार करना पड़ा. तीन घंटे इंतजार के बाद एक भी एंबुलेंस स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचा. तब तक परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंच गये. आनन-फानन में परिजनों ने प्राइवेट एंबुलेंस से मरीज को भागलपुर ले गये. इसी बीच अस्पताल का एक एंबुलेंस भी पहुंच गया. जिससे एक अन्य मरीज को भागलपुर ले जाया गया.

कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस राय ने बताया कि इसी साल जनवरी माह में अस्पताल का एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जो अभी तक बनकर नहीं आया है. वहीं दो माह पहले एक और एंबुलेंस खराब हो गया. जिसे रिपेयरिंग के लिए भेजा गया है. एक एंबुलेंस से सुबह में मरीज को भागलपुर भेजा गया है जो अभी रास्ते में है. जिसके कारण मरीजों को एंबुलेंस के लिए परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें